Home छत्तीसगढ़ सेंसेक्‍स 928 अंक टूटा, निफ्टी 17,554 पर; अडानी के शेयरों में सबसे...

सेंसेक्‍स 928 अंक टूटा, निफ्टी 17,554 पर; अडानी के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट

43
0

मुंबई Share Market Closing News Today: कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में जोरदार गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी में बुधवार को लगातार चौथे सेशन में गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को सेंसेक्‍स 900 अंकों से ज्‍यादा कमजोर दर्ज किया है, जबकि निफ्टी 17550 के करीब बंद हुआ। सबसे ज्यादा अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है।

शेयर बाजार में बुधवार को हर सेक्टर में जोरदार बिकवाली देखने को मिली। बीएसई पर सभी सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण घटकर 261.4 लाख करोड़ रुपये रह गया है। भारतीय इक्विटी बेंचमार्क 22 फरवरी को 1.5 प्रतिशत कम हो गया। बाजार बंद होने पर सेंसेक्स 927.74 अंक के साथ 1.53 प्रतिशत नीचे 59,744.98 पर और निफ्टी 272.40 अंक या 1.53 प्रतिशत नीचे 17,554.30 पर बंद हुआ।

अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में सबसे ज्यादा 10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। अडानी समूह की कंपनियों का मार्केट कैप बुधवार के इंट्रा-डे ट्रेड में 8 ट्रिलियन मार्क से नीचे गिर गया, जो कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट जारी होने से पहले 25 ट्रिलियन रुपये से नीचे दर्ज किया गया था। अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू स्टील और बजाज फाइनेंस प्रमुख निफ्टी में नुकसान वाली कंपनियों में से है।