रायपुर – राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित तीन दिवसीय कांग्रेस के महाअधिवेशन के अंतिम दिन रविवार को अधिवेशन को संबोधित किया है. इस दौरान उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर अपने अनुभव को साझा किया. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से लाखों लोग जुड़े और लोगों के गले लगकर उनका दर्द महसूस किया. उन्होंने कहा कि सर्दी, गर्मी, बारिश और बर्फ की परवाह नहीं की. पहले 10-15 दिन में जिसको अंहकार कर सकते हैं वह सब गायब हो गया. भारत जोड़ो यात्रा में लोगों का बहुत प्यार मिला.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि 52 साल हो गये लेकिन घर नहीं है. उन्होंने कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि हिंदुस्तान के सबसे नक्सली प्रभावित क्षेत्र में जहां भी देखा तिरंगा दिखा. कश्मीर के हजारों लोगों ने तिरंगा उठा रखा था जिस क्षेत्र को आतंकवाद से प्रभावित कहा जाता है. राहुल ने कहा कि यहां सीआरपीएफ के जवान कह रहे थे कि हमने अपनी जिंदगी में नहीं देखा हर युवा के हाथ में तिरंगा. राहुल गांधी ने कहा कि हमने हिंदुस्तान की भावना जम्मू-कश्मीर के युवाओं में भर दी.
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमने हिंदुस्तान की भावना कश्मीर के युवाओं में भर दी. लेकिन आपने इस भावना को कश्मीर के युवाओं से छिन लिया. राहुल गांधी ने कहा कि हमने किसी से नहीं कहा कि झंडा उठाकर चले लेकिन सब अपने आप आये और हमारे साथ चले. कश्मीर के एक युवा ने कहा ”मैं इसलिए यहां हूं क्योंकि आपने हम पर भरोसा किया आपने अपना दिल हमारे लिए खोला है हम अपना दिल आपके लिए खोलेंगे.” राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान प्यार है मोहब्बत है. भारत जोड़ो यात्रा ने इस भावना को इस तिरंगे की भावना को जम्मू-कश्मीर के युवाओं में भरने का काम किया है.