राजधानी रायपुर से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। रायपुर आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रक में भरे शराब और दो कार को पकड़ा है।
रायपुर – राजधानी रायपुर से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। रायपुर आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रक में भरे शराब और दो कार को पकड़ा है। जानकारी के मुताबिक आबकारी विभाग को शराब तस्करी की सूचना मुखबिर से मिली थी। जिस पर टीम ने बड़ी कार्रवाई की है।
फिलहाल, शराब से भरे ट्रक और दो कार को सिविल लाइन स्थित आबकारी कंट्रोल रूम रायपुर में रखा गया है। इस मामले में 5 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जब्त गोवा व्हिस्की शराब की कीमत लगभग 80 लाख रुपए आंकी गई है।
जब चूना बोरी के अंदर भरकर शराब लाई जा रही थी। शराब तस्कर बिहार के धनबाद जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। वहीं एक प्रदेश के महासमुंद जिले का रहने वाला है। सभी तस्करों की गिरफ्तारी पिरदा से की गई।