रायपुर – भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच रायपुर में हो रहा है. इस दौरान भारतीय गेंदबाजों ने रायपुर के स्टेडियम में दम दिखाया है. 108 रनों पर पूरी टीम को ढेर कर दिया है. अब कहा ये जा रहा है कि छत्तीसगढ़िया व्यंजन का पावर मैदान में दिखा है, जिससे न्यूजीलैंड की टीम को ढेर कर दिया.
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जिसको भारतीय गेंदबाजों ने जमकर भुनाया और 108 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड की पूरी टीम ढेर कर दिया.
भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 3, सुन्दर ने 2, हार्दिक ने 2 विकेट लिए हैं. वहीं सिराज, कुलदीप और शार्दुल ने एक-एक विकेट झटके हैं. न्यूजीलैंड की ओर से ग्लेन गलिप्स ने 36, मिचेल ब्रेसवेल ने 23 और मिचेल सेंटनर ने 27 बनाए हैं, इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया है.
न्यूजीलैंड की टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 108 रन के स्कोर पर सिमट गई है. कुलदीप यादव ने ब्लेयर टिकनर के एलबीडब्ल्यू आउट कर न्यूजीलैंड की पारी समेट दी. टिकनर ने दो रन बनाए। दूसरे छोर पर हेनरी भी दो रन बनाकर नाबाद रहे. अब भारत के सामने यह सीरीज जीतने के लिए 109 रन का आसान लक्ष्य है.