रायपुर – राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा एक दिवसीय मैच खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। लेकिन टॉस के दौरान रोहित शर्मा की भूलने की आदत का लाइव टेलिकॉस्ट देखने को मिला। जी हां उन्होंने पहले 20 सेकंड तक सोचा फिर रवि शास्त्री को बताया कि भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी।
वीडियो में देखा जा सकता है कि टॉस जीतने के बाद रोहित शर्मा से रवि शास्त्री ने सवाल किया कि वह क्या करेंगे? रोहित शर्मा बहुत देर तक चुप रहे, सिर खुजाया। इस दौरान न्यूजीलैंड के टॉम लैथम और मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ हंसते दिखे। भारतीय कप्तान ने अंततः पहले फील्डिंग का विकल्प चुना।
रायपुर वनडे में टॉस के बाद रोहित शर्मा ने कहा, “मैं भूल गया था कि हम क्या करना चाहते थे, टॉस के फैसले के बारे में टीम के साथ काफी चर्चा की थी। मुश्किल परिस्थितियों में खुद को चुनौती देना चाहते हैं, लेकिन हम पहले गेंदबाजी करेंगे। यह जानते हुए कि विकेट बल्लेबाजी के लिए बेहतर होगी और यही हमारे सामने चुनौती थी। यह हमारे लिए टेस्ट होगा।”
रोहित शर्मा ने आगे कहा, “ब्रेसवेल ने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन हमने अंत में अच्छी गेंदबाजी की और मैच जीत लिया। अभ्यास सत्र के दौरान थोड़ी ओस थी, लेकिन क्यूरेटर ने कहा है कि मैच पर इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा। हमने हैदराबाद में पहले बल्लेबाजी की, हम यहां पहले गेंदबाजी करना चाहते थे।” बता दें कि रायपुर में खेले जा रहे वनडे के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं हुआ।