विधायक विकास उपाध्याय ने भागवत महापुराण के रोमहर्षण महाराज के कथा का श्रवण किया
रायपुर – स्थानीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में बद्रोटे परिवार के द्वारा आयोजित 09 दिवसीय श्रीमद भागवत कथा में क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय ने शामिल होकरभागवत महापुराण के कथाकार एवम वेदव्यास के रूप में रोमहर्षण महाराज (चंडी मंदिर बागबाहरा ) के कथा का श्रवण किया ।उल्लेखनीय है कि नगर के दीनदयाल उपाध्याय नगर में आगामी 19 जनवरी तक होने वाले श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया है।
श्रीमती छाया बद्रोटे ने अपने पति स्व. छगन सिंह बद्रोटे की स्मृति एवं अपने पितरों के तर्पण हेतु यह भागवत का आयोजन करवाया है जिसमें उनके बेटे मितेश सिंह बद्रोटे एवं मीनल बद्रोटे परीक्षित रूप में विराजमान हैं तथा पुत्र रितेश बद्रोटे एवं रश्मि बद्रोटे मुख्य यजमान के रूप में उपस्थित है ।
भागवत महापुराण के वेदव्यास के रूप में रोमहर्षण जी महाराज (चंडी मंदिर बागबाहरा ) विराजमान है जिनके सानिध्य में शिव मंदिर डी डी नगर से भव्य बाजे गाजे व आतिशबाजी के साथ शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें परिवार की सभी महिलाएं सिर पर कलश रख व बालिकाएं हाथ में ध्वज लेकर आगे बढ़ते रहे। इस अवसर पर पंडितों ने विधि विधान से पूजा अर्चना भागवत कथा का शुभारंभ किया है। श्रीमद भागवत कथा में स्थानीय विधायक विकास उपाध्याय का आगमन हुआ उन्होंने इस अवसर पर आना अपना सौभाग्य माना एवं परिवार के बीच बैठकर कथा श्रवण किया।
कथा वाचक पं रोमहर्षण महाराज ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा मनुष्य की सभी इच्छाओं को पूरा करती है। यह कल्पवृक्ष के समान है। भागवत कथा ही साक्षात कृष्ण है और जो कृष्ण है, वही साक्षात भागवत है। भागवत कथा भक्ति का मार्ग प्रशस्त करती है। कथा व्यास ने पांडवों के जीवन में होने वाली श्रीकृष्ण की कृपा को बड़े ही सुंदर ढंग से दर्शाया।