सक्ति – कलार समाज के लोग पूरे देश के हर प्रान्तों में औऱ मेहनती होते है उनके पुराने व्ययसाय लुप्त होने के बाद भी सम्पन समाज हैं।
उक्त विचार जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय खेल मैदान में कलार समाज सक्ति द्वारा आयोजित विवाह योग्य युवक युवति परिचय एवं कलार समाज सम्मेलन के अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरण दास महन्त ने मुख्य अतिथि के आसंदी से कही डॉ महन्त ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के कलार समाज अधिकांश खेती किसानी करने वाले होते हैं देश प्रदेश समाज के बहुत से लोग वड़े बड़े पदों पर आसीन हैं।
मंत्री सांसद विधायक है डॉ महन्त ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र का कलार समाज मुझे अपना परिवार जैसा है अपने मूल जाति पर सम्मेलन आयोजन किया यह सबसे प्रसन्नता का विषय है कोरबा लोकसभा के सांसद ज्योत्सना महन्त ने कलार समाज के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा विधानसभा सकती हो या कोरबा लोकसभा के कलार समाज हमारे अपने परिवार है हमेशा आपके समाज से स्नेह और आशीर्वाद मिला है भोपाल में आपके समाज के अधिवक्ता को मैं बचपन से राखी बांधती हू कार्यक्रम के सयोजक दादु जायसवाल अधिवक्ता संतोष जायसवाल कलार समाज के अध्यक्ष लेख राम जायसवाल ने भी सम्मेलन को संबोधित किया कार्यक्रम में समाज के लोगों ने फूल माला बुके एवं महामाला से स्वागत किया एव अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया ।
समाज के बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया कार्यक्रम के संचालन करते हुए अधिवक्ता विधायक प्रतिनिधि गिरधर जायसवाल ने कहा हम डॉ महन्त ने सकती को जिला बनाया गाँव गाँव का दशकों पुराने सड़कों डामरीकरण हुआ है गावो में विद्युतीकरण से रोशन है हर गांव में पानी शिक्षा की उचित व्यवस्था हैं कार्यक्रम के मध्यांतर के बाद विवाह योग्य युवक परिचय का कार्यक्रम हुआ जिसे गुरु प्रसाद जायसवाल ने बखूबी से संचालन किया मनोज जायसवाल ईश्वर जायसवाल सुरेश जायसवाल ने जिले से बाहर से स्वजातीय बन्धुओं का स्वागत किया सम्मेलन में अन्य समाज के उपस्थित प्रबुद्धजनों का भी समाज के लोगों ने फूलमाला से गुलजार सिंह मनहरण राठौर घनश्याम पांडे रूपनारायण साहू आनंद अग्रवाल नरेश गेवाडीन साधेश्वर गवेल भाई महबूब पिंटू ठाकुर उगेन्द अग्रवाल कमल साहू स्वागत किया