Home छत्तीसगढ़ राजधानी में ऑटो-टैक्सी के किराए में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी,कहीं भी जाइए देना होगा...

राजधानी में ऑटो-टैक्सी के किराए में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी,कहीं भी जाइए देना होगा कम से कम 30 रुपए

23
0

नई दिल्ली – महंगाई मार झेल रही दिल्ली की जनता को नए साल पर एक और झटका लगा है। सरकार ने ऑटो-टैक्सी की दरों को बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। ऑटो का मीटर पहले अब डेढ़ किमी के बाद 25 के बजाय 30 रुपये पर डाउन होगा और उसके बाद प्रति किमी 9.5 रुपए के बजाय 11 रुपये किराया लगेगा। वहीं न्यूनतम 40 रुपये किराये के बाद नॉन AC टैक्सियों के लिए यात्रियों को अब प्रति किलोमीटर 17 रुपए देने होंगे। पहले यह शुल्क 14 रुपये प्रति किलोमीटर था। जबकि एसी टैक्सी का किराया 16 रुपए प्रति किमी से बढ़ाकर 20 रुपये प्रति किमी किया गया है। इस संबंध में दिल्ली सरकार ने अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

दिल्ली सरकार के इस फैसले को लेकर कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत ने भी ट्वीट कर जानकारी दी है। कैलाश गहलोत ने कहा, ”सीएनजी के लगातार बढ़ते दामों को देखते हुए ऑटो और टैक्सी चालकों के अनुरोध पर दिल्ली सरकार द्वारा किराया संशोधन के लिए गठित कमिटी के अनुमोदन को लागू करते हुए आज से दिल्ली में संशोधित टैक्सी और ऑटो किराया नोटिफ़ाई कर दिया गया है। इससे ऑटो और टैक्सी चालकों को राहत मिलेगी।

CNG के लगातार बढ़ते दामों को देखते हुए ऑटो व टैक्सी चालकों के अनुरोध पर दिल्ली सरकार द्वारा किराया संशोधन के लिए गठित कमिटी के अनुमोदन को लागू करते हुए आज से दिल्ली में संशोधित टैक्सी और ऑटो किराया नोटिफ़ाई कर दिया गया है। इससे ऑटो और टैक्सी चालकों को राहत मिलेगी।