एनएसयूआई नेता रैली के दौरान धरना स्थल के सामने पहुंचे। इस दौरान बीजेपी और एनएसयूआई पदाधिकारियों में जमकर झूमाझटकी हुई। इतना ही नहीं एनएसयूआई नेता नीरज पांडे और अमित शर्मा धरना स्थल के सामने ही धरने पर बैठ गए। हालांकि यह धरना ज्यादा देर नहीं चला, पुलिस में बल का प्रयोग कर नेताओं को रैली पूरी करने की नसीहत दी।
रायपुर – बीजेपी राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में चौपाटी को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रही है। पिछले 4 दिनों से धरना जारी है। अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है।एनएसयूआई भी इस मामले में कूद पड़ी है। चौपाटी बनाने के सपोर्ट में उतरी एनएसयूआई ने आज पैदल रैली निकालकर चौपाटी बनाने का समर्थन किया। एनएसयूआई नेता रैली के दौरान धरना स्थल के सामने पहुंचे। इस दौरान बीजेपी और एनएसयूआई पदाधिकारियों में जमकर झूमाझटकी हुई। इतना ही नहीं एनएसयूआई नेता नीरज पांडे और अमित शर्मा धरना स्थल के सामने ही धरने पर बैठ गए। हालांकि यह धरना ज्यादा देर नहीं चला, पुलिस में बल का प्रयोग कर नेताओं को रैली पूरी करने की नसीहत दी।
रैली के दौरान हुआ बवाल!
चौपाटी बनाने के समर्थन में विद्यार्थियों के साथ एनएसयूआई ने रैली निकाली। इस रैली में लगभग 500 छात्र और एनएसयूआई नेता नीरज पांडे नेता शामिल हुए। धरना स्थल के विपरीत की तरफ से एनएसयूआई ने रविशंकर विश्वविद्यालय से लेकर नालंदा परिसर तक रैली का आव्हान किया था। रैली के रास्ते में पिछले 4 दिनों से चल रहा भाजपा का अनिश्चितकालीन धरना पड़ गया। जब NSUI और भाजपा नेता आमने-सामने आए तो जमकर बवाल कट गया। दोनों ही पार्टियों की तरफ से खींचतान बढ़ गई।
पुलिस ने किया बीच बचाव
जब रैली के दौरान भाजपा और कांग्रेस नेता आमने-सामने हो गए और माहौल बिगड़ने लगा। तब पुलिस ने सूझबूझ का परिचय देते हुए दोनों ही पार्टियों की तरफ से बीच-बचाव कर हालात को नियंत्रण में करा। पुलिस ने अचानक धरने पर बैठे एनएसयूआई नेता नीरज पांडे नेताओं को भी समझाइश देकर रैली पूरी करने की नसीहत दी जिसके बाद एनएसयूआई ने रैली निकाली।