Home छत्तीसगढ़ कका बने दादा – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बहू ख्याति ने दिया...

कका बने दादा – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बहू ख्याति ने दिया बेटे को जन्म, पोते को देखकर बोले- क्या हाल-चाल हीरो

83
0

रायपुर – प्रदेश की राजनीति में कका के नाम से प्रसिद्ध मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दादा बन गए हैं। उन्हें पोता हुआ है। भिलाई के एक निजी अस्पताल में उनके पुत्र चैतन्य बघेल और पुत्रवधू ख्याति बघेल को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। इस खुशखबरी मिलते ही मुख्यमंत्री को बधाइयां मिलने का सिलसिला शुरू हो चुका। मुख्यमंत्री बघेल भी पत्नी के साथ पोते से मिलने अस्पताल में पहुंचे। उसे देखते ही सीएम बोले- क्या हाल-चाल है हीरो। खुशखबरी मिलते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बधाईयां मिलने लगी है. दादा बनने की जानकारी सीएम भूपेश बघेल को मिलते ही वे रायपुर से भिलाई अस्पताल पहुंचे और दादा और दादी ने अपने पोते को गोद में लिया.अस्पताल सूत्रों के मुताबिक जच्चा-बच्चा दोनों ठीक है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर पोते के जन्म की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है, ‘मैं दादा बन गया, पोता हुआ है’। सीएम के बेटे चैतन्य बघेल और ख्याति की शादी पिछले साल फरवरी में हुई थी। दादा बनने की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर से विदाई के लिए रवाना हो गए और अस्पताल पहुंचकर उन्होंने पोते को गोद में लिया।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पुत्रवधू और चैतन्य बघेल की धर्मपत्नी ख्याति बघेल को मंगलवार सुबह प्रसव पीड़ा होने पर भिलाई के निजी अस्पताल शास्त्री नगर स्थित बीएम शाह अस्पताल एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर में सुबह करीब 8 बजे भर्ती कराया गया था। यहां पर ख्याति बघेल ने सुबह 9.42 बजे के करीब एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। मां-बेटे को डॉ. नम्रता की निगरानी में रखा गया है।au