कवर्धा – शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद आज से दो दिवसी कवर्धा प्रवास पर हैं। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी के साथ छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को उनके बयान के चलते गलत ठहरा दिया है। उन्होंने गौ रक्षकों और धार्मिक संस्था के कार्यकर्ता को गुंडा कहने को लेकर दोनों को गलत बताया है।
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पीएम मोदी द्वारा गौ रक्षकों को गुंडा कहना गलत है। वहीं, धार्मिक संस्था के कार्यकर्ता को गुंडा कहने वाले सीएम भूपेश बघेल भी गलत हैं।
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीते दिनों एक कार्यक्रम में कहा था कि, कपड़ा पहनना अलग बात है और उसे धारण करना अलग है। धारण कौन करता है, अंगीकार कौन करता है। जब साधु-संत समाज, घर परिवार को त्याग देता है तब भगवा रंग या गेरुआ स्वीकार करता है। भगवा रंग ज्वाला या अग्नि का प्रतीक है। ये बजरंगी गुंडे भगवा रंग का गमछा पहन कर निकल रहे हैं। ये तो वसूली करने के लिए निकले हैं।
वहीं, पीएम मोदी ने टाउनहॉल शैली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोरक्षा के नाम पर गोरख धंधा करने वालों पर तीखा प्रहार किया था। उन्होंने कहा था कि पड़ताल की जाए, तो इनमें से 80 प्रतिशत लोग ऐसे निकलेंगे, जो गोरक्षा की दुकान खोलकर बैठ गए हैं। ऐसे लोगों पर मुझे बहुत गुस्सा आता है। राज्य सरकारों से उन्होंने ऐसे लोगों का डोजियर तैयार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की अपील की।
ऐसे लोग दिन में गोरक्षा का चोला पहनकर घूमते हैं और रात में असामाजिक गतिविधियों में लिप्त रहते हैं। अधिकतर गायें कत्ल नहीं की जातीं, बल्कि प्लास्टिक खाने से मरती हैं। यदि आप सच्चे गोरक्षक हैं तो प्लास्टिक फेंकना और इसका इस्तेमाल बंद कराने का प्रयास करें।