Home देश वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तबीयत बिगड़ी, एम्स में किया गया भर्ती,...

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तबीयत बिगड़ी, एम्स में किया गया भर्ती, इलाज जारी…

41
0

नई दिल्ली – वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें आज दोपहर 12 बजे के करीब एम्स में भर्ती किया गया है। उनका इलाज जारी है। सूत्रों के मुताबिक, 63 साल की सीतारमण को हॉस्पिटल के एक प्राइवेट वार्ड में भर्ती कराया गया है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नियमित जांच और पेट में मामूली संक्रमण के लिए एम्स में भर्ती हुईं थीं और जल्द ही उन्हें छुट्टी मिलने की संभावना है।

गौरतलब है कि हालही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर दिल्ली में उनकी समाधि ‘सदैव अटल’ पर पुष्पांजलि अर्पित की थी। वहीं हालही में तमिलनाडु के एक विश्वविद्यालय में एक दीक्षांत समारोह में भी उन्होंने हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होने कहा था कि भारत अब दुनिया की फार्मेसी के रूप में उभर चुका है। क्योंकि देश सस्ती कीमत पर वैश्विक स्तर की दवा का उत्पादन करता है। संसद के शीतकालीन सत्र के साथ ही उनकी मौजूदा सक्रियता के बीच अचानक अस्पताल पहुंचने ने सभी को चौंका दिया है।

बीजेपी की प्रभावी प्रवक्ता रही हैं निर्मला सीतारमण

बता दें कि भारत सरकार की केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन् 2003 से 2005 तक राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य रह चुकी हैं। वे 03 सितंबर 2017 तक भारतीय जनता पार्टी की प्रभावी प्रवक्ता रहीं। साथ ही वे भारत की वाणिज्य और उद्योग (स्वतंत्र प्रभार) तथा वित्त व कारपोरेट मामलों की राज्य मंत्री रहीं हैं। 03 सितंबर 2017 को  नरेंद्र मोदी की सरकार में उन्हें रक्षा मंत्री बनाया गया था। नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में उन्हें वित्त मंत्रालय का अहम पद दिया गया।