यह नाम सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा है, लेकिन यह असल में एक जगह है. हालांकि, यह जगह बिहार राज्य में नहीं है. यह झारखंड के टाटानगर शहर के करीब 28 किलोमीटर दूर है और यहां से कई ट्रेनें गुजरती हैं.
नाना रेलवे स्टेशन
उदयपुर के पास एक रेलवे स्टेशन ऐसा है जिसका नाम ‘नाना’ है. यह सिरोही पिंडवारा में है. ये स्टेशन उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर डिवीजन में है. ये स्टेशन राजस्थान के पोखकर के बेहद करीब है.
राजस्थान के जोधपुर जिले में ‘साली’ नाम का एक रेलवे स्टेशन है. ये अजमेर शहर से करीब 53 किमी दूर स्थित है. ये उत्तरी-पश्चिम रेलवे से जुड़ा हुआ है.
बीबीनगर रेलवे स्टेशन भुवनगिरी जिले में स्थित है, जो काजीपेट-सिकंदराबाद और गुंटूर-सिकंदराबाद पर स्थित है. इस रूट पर मेमू सर्विस की उपलब्ध है जो बीबीनगर रेलवे स्टेशन से शुरू होती है और फलकनुमा रेलवे स्टेशन पर समाप्त होती है. (MEMU इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (EMU) ट्रेनें हैं जो भारत में छोटी और मध्यम दूरी के मार्गों की सेवा करती हैं.)
बता दें कि दिवाना रेलवे स्टेशन हरियाणा के पानीपत जिले का एक छोटा सा रेलवे स्टेशन है. इस रेलवे स्टेशन का कोड DWNA है. इस स्टेशन में दो प्लेटफार्म मौजूद हैं. स्टेशन सेवाह, दिवाना, गढ़ी पसीना, झट्टीपुर और खलीला के निकटतम गांवों में कार्य करता है.