Home मनोरंजन छत पर पतंग उड़ा रहा था ये छोटा बच्चा खिसक गई पैंट,...

छत पर पतंग उड़ा रहा था ये छोटा बच्चा खिसक गई पैंट, फिर भी नहीं छोड़ी डोर..वीडियो देख आप भी हो जाएंगे लोट-पोट

14
0
सोशल मीडिया एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें ये बच्चा पतंग उड़ा रहा था अचानक इसकी पैंट खिसक के नीचे आ जाती है लेकिन फिर भी डोर नहीं छोड़ता देखिए वायरल वीडियो.

इंस्टाग्राम अकाउंट @sukun_e_kashi पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो बनारस का है. इस वीडियो में एक बच्चा घर की छत पर चढ़कर पतंग उड़ा रहा है. पर तभी उसके साथ एक मजेदार हादसा होता है. बच्चे की पैंट खिसक जाती है।

आज मकर संक्रांति का दिन है, इस मौके पर देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग पतंग उड़ाते हैं. पुराने शहरों में आप चले जाइए तो पतंगबाजी के शौकीन आपको खूब मिल जाएंगे. बच्चों से लेकर बड़ों तक को पतंगबाजी करना पसंद होता है. पर बच्चों का उत्साह कुछ ज्यादा ही होता है. जब वो पतंग उड़ाते हैं तो उनका फोकस इतना ज्यादा होता है कि वो अपने आसपास की दुनिया ही भूल जाते हैं. मकर संक्रांति के मौके पर एक लड़के का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक छत पर पतंग उड़ा रहा है. उसका फोकस इतना ज्यादा है कि उसे समझ ही नहीं आता कि उसके साथ एक अजीब हादसा हो गया है, लेकिन फिर भी वो उस हादसे को टालने की कोशिश नहीं करता.

हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो बनारस का है. इस वीडियो में एक बच्चा घर की छत पर चढ़कर पतंग उड़ा रहा है. पर तभी उसके साथ एक मजेदार हादसा होता है. बच्चे की पैंट खिसक जाती है. पर वो पतंग उड़ाने में इतना बिजी रहता है कि पैंट को ऊपर करने का उसके पास वक्त ही नहीं रहता है।