Home मनोरंजन प्यार में ‘लुट’ गई 67 साल की दादी, जिससे मिली भी नहीं,...

प्यार में ‘लुट’ गई 67 साल की दादी, जिससे मिली भी नहीं, उसे मोहब्बत में दे डाले 4 करोड़, अब पीट रही माथा!

16
0

प्यार-मोहब्बत में होने वाली गलतियां अगर आप समझते हैं कि कम उम्र में ही होती हैं, तो आप गलत हैं. आजकल लोग इतने अकेले हैं कि स्कैमर्स उनका कभी भी और कहीं भी फायदा उठा लेते हैं. कई बार तो ऐसी घटनाएं सामने आती हैं कि यकीन ही नहीं होता कि कोई इतनी आसानी से बेवकूफ कैसे बन सकता है. एक ऐसी ही कहानी हम आपको आज बताने जा रहे हैं.

जब हम प्यार में होते हैं, तो ज्यादा सोचने-समझने की क्षमता बचती नहीं है. हालांकि पक्की उम्र में ऐसी गलतियों की गुंजाइश कम हो जाती है लेकिन अगर किस्मत ही खराब हो, तो क्या कर सकते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ एक 67 साल की महिला के साथ. महिला मलेशिया की रहने वाली है और वो कथित तौर पर एक ऑनलाइन प्रेमी के चक्कर में अपनी गाढ़ी कमाई गंवा बैठी.

‘इश्क’ ने डाले अक्ल पर पर्दे
मलेशिया के बुकित अमन कमर्शियल क्राइम इंवेस्टिगेशन डिपार्टमेंट के डायरेक्टर, कमिशनर डाटुक रामली मोहम्मद यूसुफ ने 17 दिसंबर को ये मामला दुनिया के सामने रखा. महिला अक्तूबर, 2017 से ही फेसबुक पर एक अमेरिकी व्यवसायी कहने वाले शख्स के साथ संपर्क में थी. उसने महिला का भरोसा जल्द ही जीत लिया और 67 साल की महिला के साथ उसके ऑनलाइन रिलेशनशिप की शुरुआत हो गई. उसने खुद मलेशिया शिफ्ट करने के बारे में बताया और महिला ने करीब 90 हजार रुपये की मदद मांगी. धीरे-धीरे वो नए-नए बहानों से पैसे मांगता गया और महिला ने कुल 306 बार में 50 अलग-अलग खातों में लगभग 4.4 करोड़ रुपये डाल दिए.

प्यार के चक्कर में लुट गई महिला
इन पैसों में से काफी रकम उसने दोस्तों और परिवार से उधार लेकर शख्स को दी थी. हैरानी की बात ये रही कि महिला जिससे कभी मिली नहीं थी और वीडियो कॉल तक पर बात नहीं की थी, उसे वो इतने पैसे देने को तैयार हो गई. आखिरकार 7 साल बाद जब उसने अपने दोस्त से इस बारे में बात की, तो उसने कहा कि वो स्कैम का शिकार हो चुकी है. इस घटना के ज़रिये मलेशियन पुलिस ने लोगों को ऐसे रिश्तों में सतर्क रहने की सलाह दी है और कहा है कि वे संभलकर रिलेशनशिप बनाएं.