थाना राज्य झारखंड के अपराध क्रमांक 84/19 धारा 376 a,370,376 3,376 ab 120b आईपीसी एवं 4/6 पॉक्सो act तथा 4,5,6,7,9 immoral trafic prevention act की अपराध के आरोपी केशव सिन्हा, नरेश सोनी, दीपांकर सिन्हा एवं ब्रह्मानंद नेताम को झारखंड पुलिस नेनोटिस भेजा है।
रायपुर /भानुप्रतापपुर – झारखंड पुलिस ने आज रेप के मामले में नरेश सोनी, दीपांकर सिन्हा और निलंबित आरक्षक केशव सिन्हा को नोटिस जारी की है। ये नोटिस इन सभी आरोपियों के घरों पर चस्पा कर दी है। नोटिस चस्पा होने के बाद माना जा रहा है कि जब ये आरोपी पुलिस के पास पूछताछ के लिए पहुुंचेगें तो पुलिस पूछताछ के साथ ही इनकी गिरफ्तारी घोषित करेगी। ऐसा ही कुछ ईडी भी करती है। आमतौर पर पहले पूछताछ के लिए बुलााय जाता है और फिर उस शख्स की गिरफ्तारी की घोषणा कर दी जाती है। अभी तक नेताम नहीं पहुंचे हैं जबकि कोतवाली को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को सुबह ही झारखंड पुलिस नाबालिग से दुराचार के इस संगीन मामले में इन तीन लोगाों से पूछताछ करने के बाद कांकेर पहुंची थी। इस बाबत पुलिस मीडिया से चर्चा नहीं कर रही है। गौरतलब है कि झारखंड पुलिस ने चारामा में कई गांवों में दबिश दी और नेताम की के बारे में जरूरी जानकारी ली। नेताम के खिलाफ झारखंड राज्य के टेल्के थाने में दर्ज प्राथमिकी में की गई है। इस पुराने मामले में आरोप है कि नेताम ने नाबालिग के साथ रेप और ऐसा करने वाले गिरोह में नाबालिक को धकेलने का आरोप है।
गौरतलब है कि इस मामले में अब तक कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं और चुनाव के समय कांग्रेस अध्यक्ष ने इस मामले में प्रेस कांफ्रेंस करके ब्रह्मानंद नेताम पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए चुनाव पदाधिकारी से नेताम का नामांकन पत्र खारिज करने की मांग की थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इस मामले में भाजपा पर जोरदार हमला बोला था।
सोमवार को यहां दी गई दबिश
झारखंड पुलिस कांकेर के मांझापारा में गुड्डू सोनी और नरेश सोनी के घर दबिश दी। कुछ पूछताछ के बाद चारामा के लिए रवाना हो गई। झारखंड पुलिस कांकेर पहुंचने की सूचना पर हड़कंप मच गया है। भानुप्रतापुर उपचुनाव 2022 में बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को गिरफ्तार करने की तैयारी में है। इसीलिए नोटिस जारी की गई है। इन सभी आरोपियों को थाने बुलाया गया है।
बीजेपी प्रत्याशी नेताम पर लगे हैं गंभीर आरोप
भाजपा के प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने नाबालिग लड़की के साथ रेप और सेक्स गिरोह में नाबालिग को धकेलने के प्रयास का आरोप लगाया था। उन्होंने नामांकन रद्द करने और गिरफ्तार करने की मांग भी की थी। इसी मामले में रायपुर के आरक्षक को भी निलंबित किया जा चुका है।
कभी भी हों सकती है गिरफ्तारी ,नोटिस के बाद भी थाने नहीं पहुंचे ब्रह्मानंद…
इस मामले में भाजपा प्रत्याशी को तलाश रही पुलिस
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया था कि बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम के साथ अन्य 5 अभियुक्तों पर एक नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म करने और उसे देह व्यापार में धकेलने का काम किया गया। साल 2019 का मामला बताकर मरकाम ने कहा था कि नेताम को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।