Home छत्तीसगढ़ कांग्रेस से सावित्री मंडावी, वीरेश, हेमंत दावेदार, चुनाव समिति की बैठक कल

कांग्रेस से सावित्री मंडावी, वीरेश, हेमंत दावेदार, चुनाव समिति की बैठक कल

37
0

छत्तीसगढ़ के कांकेर में भानुप्रतापपुर सीट पर निर्वाचन आयोग ने शनिवार को उपचुनाव की घोषणा कर दी है। इस सीट के लिए 5 दिसंबर को वोटिंग होगी। चुनाव  के लिए नामांकन प्रक्रिया 10 नवंबर से ही शुरू हो जाएगी। यह सीट कांग्रेस विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष रहे मनोज मंडावी के निधन से खाली हुई है। 

रायपुर –  कांकेर के भानुप्रतापपुर में होने वाले उपचुनाव में प्रत्याशी चयन को लेकर कांग्रेस चुनाव समिति की मंगलवार को बैठक होगी। इसमें प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया भी शामिल होंगे। बैठक में उम्मीदवारों का पैनल बनाया जाएगा। इसके बाद उसे हाईकमान को भेजा जाएगा। भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट के लिए स्व. मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी, वीरेश ठाकुर और हेमंत ध्रुव को दावेदार बताया जा रहा है।

कार्यकार्ताओं और नेताओं से चर्चा कर रहे हैं मोहन मरकाम 
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम सोमवार को दिनभर भानुप्रतापपुर के कार्यकर्ताओं और कांकेर जिले के नेताओं से चर्चा करेंगे। इसके लिए वे एक दिन पहले ही रविवार को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होकर कोंडागांव पहुंचे और वहां से भानुप्रतापपुर गए हैं। CM भूपेश बघेल भी हिमाचल प्रदेश के चुनाव प्रचार से आज रायपुर लौटेंगे। वहीं बैठक में भाग लेने के लिए पुनिया भी शाम को रायपुर पहुंच जाएंगे।

पीएल पुनिया की अध्यक्षता में होगी बैठक
प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में पीएल पुनिया के अलावा  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री टीएस सिंहदेव, शिव डहरिया , राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी, कांकेर जिले के प्रभारी मंत्री, प्रदेश संगठन महामंत्री अमरजीत चावला, रवि घोष , महिला कांग्रेस अध्यक्ष, युवक कांग्रेस अध्यक्ष और एनएसयूआई अध्यक्ष रहेंगे। बैठक पुनिया की अध्यक्षता में होगी। इसको लेकर तैयारी कर ली गई है।

मनोज मंडावी की पत्नी के प्रत्याशी बनने की ज्यादा संभावना
भानुप्रतापपुर सीट कांग्रेस विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष रहे मनोज मंडावी के निधन से खाली हुई है। उनका निधन 16 अक्तूबर को हार्ट अटैक आने से हो गया था। इस सीट से अब उनकी पत्नी सावित्री मंडावी के विधानसभा चुनाव लड़ने की ज्यादा संभावना है। उन्होंने पांच नवंबर को ही अपनी सरकारी नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। चुनाव की अधिसूचना 10 नवंबर को जारी कर दी जाएगी।

पांच दिसंबर को होगा मतदान
कांकेर में भानुप्रतापपुर सीट पर निर्वाचन आयोग ने शनिवार को उपचुनाव की घोषणा की है। इस सीट के लिए 5 दिसंबर को वोटिंग होगी। चुनाव  के लिए नामांकन प्रक्रिया 10 नवंबर से ही शुरू हो जाएगी। यह सीट कांग्रेस विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष रहे मनोज मंडावी के निधन से खाली हुई है। गुजरात चुनाव के साथ ही यहां भी वोटिंग होगी और परिणाम भी गुजरात-हिमाचल के साथ आएगा।