Home छत्तीसगढ़ गरीब किसानो को वन मामले मे फर्जी गिरफ्तारी…बनी अब आंदोलन की रणनीति

गरीब किसानो को वन मामले मे फर्जी गिरफ्तारी…बनी अब आंदोलन की रणनीति

33
0
राजापडा़व क्षेत्र में खुलेआम जंगल कटाई करने वालों पर विभाग का मौन स्वीकृति के खिलाफ क्षेत्रवासी हुए लामबंद आंदोलन की बनी रणनीति

गरियाबंद – उदंती सीता नदी टाइगर रिजर्व बफर जोन तौरेंगा परिक्षेत्र के ग्राम जरहीडीह में इन दिनों भोले भाले वन वासियों को फर्जी तरीके से फँसाने की नियत से वन विभाग के जिलाधिकारी डी एफ ओ को क्षेत्र के प्रभाव शील व्यक्ति के द्वारा व्हाट्सएप में मैसेज भेज कर षड्यंत्र किया जा रहा है। जिसने सैकड़ों पेड़ों की कटाई किया है ऐसे लोगों को क्यों छोड़ा जा रहा है। व्हाट्सएप मैसेजर और वन विभाग की मिलीभगत से छोटे लोगों को फंसाते हुए बड़े लोगों को बचाने की साजिश तो नहीं चल रही है। निष्पक्ष कार्यवाही के लिए 6 नवम्बर रविवार को जरहीडीह में किसान संघर्ष समिति राजापडा़व क्षेत्र का आवश्यक बैठक आयोजित करते हुए सख्त निर्णय लिया गया है। समिति मुखियाओ ने एक स्वर में कहा कि क्षेत्रों में अवैध कटाई अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ऐसे करने वालों के ऊपर सैद्धांतिक तरीके से कार्यवाही किया जाना अति आवश्यक है लेकिन पांचवी अनुसूचित क्षेत्रों में वन प्रबंधन समिति, गांव के मुखियाओ को बिना बताए एकाएक वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा वन क्षेत्रों मे भ्रमण करते हुए फर्जी तरीके से क्षेत्र के प्रभावशाली व्यक्ति का व्हाट्सएप मैसेज को माध्यम बनाकर गरीब मजदूर किसान को जेल दाखिला किया जाता है उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा पेड़ों की कटाई कब कौन कहाँ कितने मात्रा मे किया गया है किसी को पता नहीं चलता है। जेल दाखिला के उद्देश्य से ग्रामीणों को वन विभाग के दफ्तरों में भोले-भाले वनवासियों को रखा जाता है दूसरे दिन गांव वालों को फर्जी तरीके से तैयार किया हुआ घटनास्थल पंचनामा में हस्ताक्षर कराने की नियत से वन विभाग के कर्मचारी गांव आता है तब पता चलता है गांव के ग्रामीणों को वन विभाग जेल दाखिला के लिए वन दफ्तर में ले गया है ऐसा नियम और कानून वन विभाग के अधिनियम में लिखा हुआ है क्या,,, राजापडाव क्षेत्र के किसान संघर्ष समिति विभागीय अधिकारियों से पूछता है। जरहीडीह के ग्रामीणों के द्वारा पुलिस थाना शोभा में वन विभाग के जिम्मेदार अफसर के ऊपर फर्जी गिरफ्तारी को लेकर एफ आई आर किया गया है। लेकिन अभी तक सार्थक निराकरण नहीं हो पाई है।

मामले की निष्पक्ष जांच के लिए किसान संघर्ष समिति राजापड़ाव क्षेत्र के द्वारा क्षेत्र मे भोले भाले लोगों को फँसाने वाले व्हाट्सएप में मैसेज करने वाले व्यक्ति का नाम उजागर करने एवं फर्जी तरीके से लोगों को जेल दाखिला एवं सैकड़ों पेड़ों की कटाई करने वालों के ऊपर अभी तक वन विभाग मुक्त दर्शक बना हुआ है कार्यवाही क्यों नहीं किया जा रहा है इस मामले को लेकर मैनपुर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं वन विभाग तौरेंगा परिक्षेत्र का घेराव किए जाने के संबंध में 9/11/ 2022 दिन बुधवार को एस डी एम मैनपुर को ज्ञापन सौपी जावेगी। 10/11/ 2022 दिन गुरुवार को धरना प्रदर्शन के लिए रणनीति बनाने कोकड़ी में किसान संघर्ष समिति का विशाल बैठक आयोजित होगी। 14/11/ 2022 दिन सोमवार को मैनपुर में विशाल धरना प्रदर्शन एवं वन विभाग का घेराव किया जावेगा ज्ञापन सौंपने के लिए मैनपुर में समिति के मुखिया दैनिक राम मंडावी,विक्रम सिंह नेताम, पूरन मेश्राम,कृष्ण कुमार नेताम, गौकरण मरकाम, श्री राम मरकाम,पुनीत राम ध्रुव,महेश कुमार डोंगरे, गौतम मरकाम, श्यामा कुमार, लक्ष्मण सिंह, सोहन, सुखदेव नेताम, मंगलू राम मरकाम मैनपुर पहुंचेगे।