Home छत्तीसगढ़ परदेशिया विधायक मन के तलवा चाटत रहव… विधायक शकुंतला साहू

परदेशिया विधायक मन के तलवा चाटत रहव… विधायक शकुंतला साहू

48
0

 पर ही फट पड़ी, विरोध देख तिलमिला गई और अब किरकिरी

 बलौदाबाजार – कसडोल विधानसभा की वर्तमान विधायक शकुंतला साहू का शब्दों के साथ तालमेल बिठाने में हमेशा दिक्कत होती रही है और कई जगहों पर अपनी भाषा पर नियंत्रण नहीं रख पाने के कारण हमेशा नए विवाद को जन्म देते रही है, जिसके चलते कसडोल विधानसभा के जनता जनार्दन में विधायक को लेकर आक्रोश देखने को मिलते रहा है।बात कि जाए जिला पंचायत बलौदाबाजार अध्यक्ष चुनाव के समय भी विधायक के जुबान से लोगों के लिए अपशब्दों का प्रयोग कर छत्तीसगढ़ भाषा में अश्लील गाली गलौज का वीडियो वायरल हुआ था,उसके अलावा नुवोके सीमेंट प्लांट के सामने बलौदाबाजार जिला पुलिस विभाग में प्रशिक्षु आई पी एस महिला अधिकारी को औकात दिखाने की की बात हो, या वर्तमान समय में विगत कुछ दिनों पहले किसी कार्यक्रम के दौरान उपस्थित भीड़ के बीच तलवा चाटने जैसी अपशब्दों का प्रयोग कर जनता को भरा बुरा बोलना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम सहित अन्य सोसल मीडिया सहित न्यूज़ में तेजी से वायरल हो रहा है।भारत के लोकतंत्र में किसी भी नागरिक को चाहे वह जनप्रतिनिधी हो चाहे भारत का कोई भी नागरिक हो खुले सार्वजनिक मंचो में अपशब्दों का प्रयोग कर अपनी पद प्रतिष्ठा का दुरुपयोग करने का अधिकार भारत के संविधान में उल्लेख नहीं है।लोगों ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि विधायक की इस तरह का भाषा का प्रयोग अशोभनीय एवं निंदनीय है।

किसी भी जनप्रतिनिधियों को ऐसी भाषा का प्रयोग कभी नहीं करना चाहिए नहीं किसी को प्रयोग करने के लिए उकसाने चाहिए, विधायक को अपनी कृत्य के लिए कसडोल विधानसभा के जनता से माफी मांगने चाहिए कि बात बहुत सारे लोगों ने पत्रकारों को बताया है।इस सम्बंध में कृष्ण कुमार पटेल भाजपा मण्डल अध्यक्ष कसडोल ने मीडिया को कि कसडोल विधायक की भाषा अशोभनीय एवं अमर्यादित है।विधानसभा चुनाव2023 में जनता जवाब जरूर देगी।वंही विजय यादव भाजपा मंडल अध्यक्ष लवन ने कहा कि विधायक विधानसभा का प्रथम नागरिक होते हैं और उनसे ऐसी उम्मीद बिल्कुल नहीं थी कि वह अपशब्दों का प्रयोग कर जनता को अपमानित करें। लक्ष्मी साहू बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ भाजपा जिला संयोजक ने कहा कि वर्तमान कसडोल विधायक शकुंतला साहू हमारे भाजपा के नेताओं को परदेशिया बोलते हैं तो वह जिस पार्टी से टिकट प्राप्त किये हैं क्या उसके आलाकमान इटली से है इसकी जानकारी नहीं है क्या, इसके अलावा तलवे चाटने जैसी अमर्यादित भाषाओं का इस्तेमाल कर कांग्रेस की ओछी मानसिकता को दिखाने का काम किये हैं। सुशील बंजारे प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति युवा मोर्चा जोगी कांग्रेस कहा कि उन्हें मीडिया के माध्यम से पता चला है कि हमारे कसडोल विधानसभा क्षेत्र के विधायक छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव  शकुंतला साहू के द्वारा मातर कार्यक्रम में क्षेत्र की जनता को तलवा चाटने जैसे अशोभूनिय शब्दों का उपयोग किया है जो अनुचित है ।

इसके पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में अपने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को भी भद्दी गालियों का इस्तेमाल किया गया था।वही कुछ वर्ष पहले प्रशिक्षु एडिशनल एसपी को भी अप शब्दों का इस्तेमाल किया गया था। जिसके हम कड़ी शब्दो में नींद करते हैं।जिला अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर ने कहा कि वीडियो के बारे में पूरी तरह से जानकारी नहीं इसीलिए इस विषय पर कुछ नहीं बोल सकता ।वही इस मामले पर कसडोल विधायक  शकुंतला साहू ने वरिष्ठ पत्रकार गोलू कैवर्त से फोन पर बात करते हुए बताई कि कार्यक्रम में भाजपा के लोग भी थे शराब पीकर आए थे उनके द्वारा अपशब्दों का प्रयोग पहले किये ,मुझे वँहा से बार बार जाने के लिए बोल रहे थे ,जनप्रतिनिधियों के प्रति भेदभाव रखना भाजपा की संस्कृति रहा है।मैंने यह भी कहा कि सभी पार्टियों के विधायको के प्रति सम्मान का भाव रखने की बात कहा, उन लोगों ने जो वीडियो वायरल कर रहे हैं वह पूरी सच्चाई नहीं है ।