कोबरा और करैत की सबसे जहरीली प्रजाति यदि कहीं पाई जाती है, तो वह है छत्तीसगढ़ का जशपुर और यही कारण है कि इस जगह को लोग छत्तीसगढ़ के ‘नागलोक’ के नाम से जानते हैं। किवदंती है कि इस क्षेत्र में एक गुफा है जहां नागलोक का प्रवेश है. इस गुफा के जरिए नागलोक तक जाया जा सकता है।
जशपुर -12 साल का एक बच्चा दीपक ने जहरीले सांप करैत का फन दांतों से काट दिया। इसके चलते सांप मर गया। पहले सांप ने बच्चे को डसा। इसके चलते बच्चे को गुस्सा आ गया और उसने सांप को पकड़ कर काट लिया। परिजनों को पता चला तो बच्चे को अस्पताल ले गए। फिलहाल बच्चे की हालत पूरी तरह से ठीक है। मामला बगीचा विकासखंड का है।
जानकारी के मुताबिक, बगीचा विकासखंड के पंडरापाठ में रहने वाले पहाड़ी कोरवा परिवार का 12 साल का बच्चा दीपक कुछ दूर रहने वाली अपनी दीदी के घर गया था। वहां खेलने के दौरान उसे सांप ने डस लिया। इस पर दीपक को भी गुस्सा आ गया और उसने सांप को पकड़ लिया और उसके फन को दांत से काट लिया। इसके चलते सांप ने बुरी तरह से दीपक के हाथों को जकड़ लिया।