रायपुर – राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर बीते दिनों की गई विवादित टिप्पणी के मामले में कालीचरण शुक्रवार को रायपुर कोर्ट पहुंचे। इस दौरान कालीचरण ने कहा कि मैंने जो कहा उस पर मुझे आज भी कोई अफसोस नहीं है। आगे काली माई की इच्छा। मुझे न्यायिक प्रक्रिया पर पूरा विश्वास है और उसका सम्मान करता हूं। मैंने जो कहा था आज भी वह सत्य है।
इस दौरान नोटों पर भगवान की फोटो मामले को लेकर कालीचरण बोले कि नोट पर धन की देवी पर फोटो हो अच्छी बात है, हिंदुओं का प्रचंड रूप से एकीकरण हुआ है। उन्हें लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है, मुझे धर्मकार्य करनें में उत्साह आ गया है। आगे बोले कि राजनीति में धर्म घुसना चाहिए। हमें धर्मराज्य चाहिए तो धर्म राज्य चाहिए।
कांग्रेस नेताओं की भी आलोचना की थी