Home छत्तीसगढ़ दुनिया के सबसे गंदे आदमी अमौ हाजी की पहली बार नहाते ही...

दुनिया के सबसे गंदे आदमी अमौ हाजी की पहली बार नहाते ही मौत

34
0

रान के रहने वाले आमौ हाजी की नहाते ही मौत हो गई है. जी हां, ये वही शख्स हैं जिन्हें पानी से डर लगता था, लेकिन इनका डर सही साबित हुआ और 23 अक्टूबर को पहली बार नहाते ही उनका देहांत हो गया है.

ये दुनिया के सबसे गंदा आदमी के तौर पर मशहूर थे.

वाशिंगटन : दशकों से स्नान नहीं करने करने के लिए चर्चित व्यक्ति अमौ हाजी के स्नान करते ही मौत हो गयी. वह 94 वर्ष के थे. वह मूल रूप से ईरान के रहने वाले थे. बताया जाता है कि पिछले छह दशक से उन्होंने स्नान नहीं किया था. अमौ हाजी – उनका असली नाम नहीं, बल्कि बुजुर्ग लोगों का दिया जाने वाला एक प्यारा उपनाम है.

अमौ हाजी का रविवार को देजगाह गांव में निधन हो गया. आईआरएनए (इस्लामिक रिपब्लिक न्यूज एजेंसी) के अनुसार, हाजी बीमार होने के डर से स्नान करने से बचते थे. हालांकि, कुछ महीने पहले पहली बार ग्रामीण उन्हें धोने के लिए बाथरूम में ले गए थे. रिपोर्ट के अनुसार, हाजी ने अपना अधिकांश जीवन ईंट की खुली झोपड़ी में अलग-थलग जिया.

वह जमीन में छेद बनाकर रहने लगे थे जिसके बाद ग्रामीणों ने उनके लिए झोपड़ी बनायी. स्थानीय लोगों ने हाजी की सनक के लिए उनकी युवावस्था में भावनात्मक झटके को जिम्मेदार ठहराया. बताया जाता है कि वर्ष 2014 में हाजी ने ताजा भोजन से भी परहेज किया. इसके बजाय वह सड़े हुए साही को अपना भोजन चुना. वहीं, जानवरों के मलमूत्र का धूम्रपान किया. बताया जाता है कि वर्ष 2013 में उनके जीवन के बारे में ‘द स्ट्रेंज लाइफ ऑफ अमौ हाजी’ नामक एक लघु वृत्तचित्र फिल्म बनाई गई थी.