जांजगीर-चांपा – पुलिस ने कीटनाशक दवा लूटने वाले पिता और बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। जिले के बिर्रा थाना क्षेत्र में पुलिस ने 84 लाख रुपए की कीटनाशक दवा जब्त की है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 70 पेटी कीटनाशक दवा जब्त की गई है। वारदात में इस्तेमाल कार को भी पुलिस ने सीज कर लिया है।
आरोपी पिता-पुत्र ने तालदेवरी और विराट के बीच लूट की घटना को अंजाम दिया था। वारदात में शामिल 2 अन्य आरोपी फररा हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी ने बताया कि प्रार्थी हेमंत साहू जो सक्ती जिले के अकराभाठा का रहने वाला है, पिकअप चलाने का काम करता है।
वो 20 अक्टूबर गुरुवार को अपने वाहन क्रमांक CG 11AV 6782 में सक्ती बस स्टैंड से 20 पेटी और बम्हनीडीह से 50 पेटी पेक्सालोन कीटनाशक दवाई लोड कर रायपुर जा रहा था। कुल 70 पेटी पेक्सालोन की कीमत 84 लाख रुपए थी, जिसे उसे राजधानी पहुंचाना था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तुरंत आरोपियों की तलाश में जुट गई।
जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी मेमलाल जाटवर और उसका बेटा सुरेश भातमाहुल गांव में स्थित उसके घर में है, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपियों के पास से 84 लाख की 70 पेटी कीटनाशक दवा भी बरामद कर ली गई है।