Home छत्तीसगढ़ ‘अभिव्यक्ति एप’ – छत्तीसगढ पुलिस द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के...

‘अभिव्यक्ति एप’ – छत्तीसगढ पुलिस द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के लिये लॉंच किया गया

20
0
महिलाओं एवं बालिकाओं को बिना थाना गये ऑनलाईन शिकायत दर्ज कराने एवं शिकायतों के विवरण को ऑनलाईन देखने की होती है सुविधा

मुंगेली –  छत्तीसगढ़ राज्य की महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के लिये छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा अभिव्यक्ति ऐप लांच किया गया है, जिसका लिंक https://play.google.com/store/apps/details?id=com.wes.abhivyakti   है। इसके माध्यम से राज्य की महिलाओं, बालिकाओं को तत्काल पुलिस सहायता मिलेगी। इस ऐप के माध्यम से बिना थाना गए, कहीं से भी अपनी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है एवं शिकायतों के निराकरण की स्थिति को भी ऑनलाइन देखा जा सकता है। इसके अतिरिक्त अभिव्यक्ति एप sos  मैसेजिंग की सुविधा भी है। वर्तमान में जिला मुंगेली मेंsos  मैसेजिंग सुविधा नहीं है, किंतु sos मैसेजिंग सिस्टम का उपयोग करने पर डायल 112 द्वारा जिला पुलिस मुंगेली तक शिकायत पहुंच जाती है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि अभिव्यक्ति ऐप के संचालन हेतु यूजर को सर्वप्रथम अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर में जाकर अभिव्यक्ति ऐप को इंस्टाल कराना होगा, उसके पश्चात् रजिस्ट्रेशन हेतु ऐप में साईन इन करते हुये अपना मोबाईल नंबर डालना है, प्राप्त ओ.टी.पी. को ऐप में डालना है और व्हेरीफाई ओ.टी.पी. बटन को दबाना है, जिससे रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी। जिला पुलिस बल मुंगेली द्वारा ‘‘अभिव्यक्ति एप’’ का प्रचार-प्रसार कर, डाउनलोड एवं रजिस्ट्रेशन हेतु महिला एवं बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है। जिले के विभिन्न थाना, चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों के स्कूल-कॉलेजों, ग्राम पंचायतों, आंगनबाड़ी केन्द्रों आदि मे जाकर अभिव्यक्ति एप का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है एवं अभिव्यक्ति एप की जानकारी देकर रजिस्ट्रेशन करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। जिला पुलिस मुंगेली अपील करती है कि ‘‘अभिव्यक्ति एप’’ को अधिक से अधिक प्रचारित करें एवं सर्व विभाग अधिकारी, कर्मचारी स्वयं अभिव्यक्ति ऐप का रजिस्ट्रेशन करे।