मैनपुर– गरियाबंद जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमति रोक्तिमा यादव आज बुधवार दोपहर 12 बजे अचानक मैनपुर क्षेत्र के निरीक्षण में पहुचें मैनपुर से 3 कि.मी. दूर ग्राम पंचायत भाठीगढ़ स्थित गौठान का निरीक्षण किया गौठान में मवेशियों के लिए पानी और चारा की कमी को देखकर जमकर नराजगी जताते हुए कहा छत्तीसगढ़ शासन के महत्वपूर्ण योजना में लापरवाही बर्दास्त नही किया जायेगा उन्होने जनपद पंचायत के सी ई ओ अनुपम आशिष टोप्पो को निर्देश दिया है कि ग्राम पंचायत भाठीगढ़ के ग्राम पंचायत सचिव को तत्काल नोटिस जारी किया जाए साथ ही क्षेत्र के सभी गौठानो में मवेशियों के लिए चारा पानी की पर्याप्त व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। गौठान में गोबर टैंक का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया और गोबर का रख रखाव ठीक से करने के साथ धान कटाई के समय किसानो को पैरा दान करने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा है।
भाठीगढ़ में छत्तीसगढ़ सरकार के महत्वपूर्ण योजना रूरल इंड्रिरयल पार्क (रिपा) योजना के तहत करोड़ो रूपये के लागत से निर्माण किये जाने वाले स्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया साथ ही गौठान में स्थानीय अधिकारियों एवं महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं की बैठक लेकर औद्योगिक पार्क (रिपा) योजना के संबंध में चर्चा किया।
इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मैनपुर अनुपम आशिष टोप्पो , मनरेगा परियोजना अधिकारी रमेश कंवर,हेमंत तिर्की, जितेनद्र कुमार, सरपंच भाठीगढ़ जिलेन्द्र नेगी,विजय रात्रे, मतस्य विभाग ,श्री एस ओम प्रभा भट्टी, पंकज कुमार साहू,रेवती मनहरे,बिन्द्रेश्वरी,रूखमणी,जयाबाई,माधुरी,चुनेश्वरी,परमेश्वरी,पुष्पा नेगी सहित बड़ी संख्या में महिला स्व सहायता समूह की महिलाए एवं स्थानीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।