उज्जैन – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उज्जैन के भगवान महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान पीएम मोदी ने मंदिर में ध्यान लगाया. प्रधानमंत्री मोदी करीब छह बजे मंदिर के गर्भगृह में गए. उन्होंने पारंपरिक धोती पहन रखी थी और गमछा डाल रखा था. यहां देखें तस्वीरें
पीएम मोदी ने की शिवलिंग की पूजा
पीएम नरेंद्र मोदी ने भगवान शिव की विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद आरती की. इस दौरान मंदिर के पुजारी लगातार मंत्रोचार करते रहे.
प्रधानमंत्री ने की शिवलिंग की परिक्रमा
आरती के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिवलिंग की परिक्रमा की. इसके बाद उन्होंने माला का जाप किया
महाकाल लोक में बनाए गए 108 विशाल स्तंभ
जानकारी के मुताबिक महाकाल लोक में 108 विशाल स्तंभ बनाए गए हैं. इन पर महादेव, पार्वती समेत उनके पूरे परिवार के चित्र उकेरे गए हैं. ये चित्र देखने में बिलकुल मूर्तियों की तरह ही हैं जिनमें शिव, पार्वती, गणेश और कार्तिकेय की लीलाओं का वर्णन है.
महाकाल लोक गलियारा के पहले चरण का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार शाम यहां श्री महाकाल लोक गलियारा के पहले चरण का लोकार्पण करने से पहले भगवान महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना की. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी प्रधानमंत्री मोदी के साथ थे.