Home देश दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर ही किया गया आतंकी तहव्वुर राणा का...

दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर ही किया गया आतंकी तहव्वुर राणा का मेडिकल

14
0
दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर ही किया गया आतंकी तहव्वुर राणा का मेडिकल

मुंबई हमलों का आरोपी तहव्वुर राणा अभी दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर ही मौजूद है। जानकारी के अनुसार, एनआईए की टीम एयरपोर्ट पर ही राणा का मेडिकल करा रही है। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस महंगाई और भाजपा की ‘जनाक्रोश यात्रा’ का मुकाबला करने के लिए 17 अप्रैल को बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन करेगी।

उन्होंने बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस समेत सभी आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि के लिए जिम्मेदार बताया।

कांग्रेस ने कर्नाटक बीजेपी की 16 दिवसीय ‘जनाक्रोश यात्रा’ के जवाब में यह घोषणा की है। भाजपा ने कर्नाटक में आवश्यक वस्तुओं की कीमत में वृद्धि, मुसलमानों के कथित तुष्टीकरण और दलितों के कल्याण के लिए निर्धारित धन का कथित तौर पर किसी दूसरी जगह इस्तेमाल किए जाने के खिलाफ राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जनाक्रोश यात्रा निकाली है।

26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका द्वारा प्रत्यर्पित किए जाने के बाद उसे लेकर विमान भारत पहुंचा।