मैनपुर – जश्ने ईद मिलादुन्नबी का पर्व तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में मुस्लिम समाज द्वारा धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है 09 अक्टूबर दिन रविवार सुबह मस्जिद में परचम कुशाई के बाद जुलूस निकाली जाएगी यह जुलूस मैनपुर हरदीभाठा होते हुए मदरसा पहुंचेगी जहां फातिहा होगा।
प्रदेश व देश में अमन शांति खुशहाली के लिए दुआ मांगी जाएगी मैनपुर मुस्लिम समाज द्वारा ईद मिलादुन्नबी के पर्व को लेकर घरों घर विद्युत के झालर लगाए गए हैं रोशनी किया गया है और मुस्लिम समाज के लोगों में भारी खुशी देखने को मिल रही है