Home छत्तीसगढ़ लेखा-जोखा नहीं दे रहे सचिव-सरपंच, लाखों का गड़बड़झाला, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़...

लेखा-जोखा नहीं दे रहे सचिव-सरपंच, लाखों का गड़बड़झाला, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे ग्रामीण…

51
0

गरियाबंद  – जिला मुख्यालय से 4 किमी दूर स्थित मालगांव पंचायत में फिर एक बार ग्रामसभा का विरोध हुआ. इस बार तो गुस्साए ग्रामीणों ने पंचायत भवन को ताला मार दिया. सरपंच सचिव को हटाने नारेबाजी भी की. बताया जा रहा है कि ये पंचायत कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष का है, जिसके कारण अधिकारी भी जांच करने से खौफ खा रहे हैं. इतना ही नहीं सचिव सरपंचों की मनमानी जारी है.

ग्रामीणों ने आज के ग्रामसभा में पंचायत विकास मद से खर्च किए गए राशि का बिल बाउचर दिखाने की मांग की. पहले तो सरपंच-सचिव और उपसरपंच आनाकानी करते रहे. इसके बाद मानहानि की धमकी तक दे डाली.

ग्रामीण बगैर डरे विकास मद के हिसाब मांगने डटे रहे. भ्रष्टाचार की कलई खुलने की डर से जिम्मेदारों ने जवाब देने के बजाए सभा छोड़ कर भाग गए. मौजूद ग्रामीणों की उपस्थिति न तो पंजीयन में दर्ज भी नहीं की गई. न ही कार्रवाई पंजी में रखे गए मांगों को पंजीबद्ध किया. विरोध में ग्रामीणों ने भवन पर ताला लटका दिया.

बता दें कि ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष इस पंचायत में उपसरपंच है, जिनके इशारे पर सारी गड़बड़ियां होने का आरोप पहले भी ग्रामीण लगा चुके हैं. विगत 2 अक्टूबर को आयोजित ग्राम सभा मे पंचों की गैर मौजूदगी के कारण इस सभा को स्थगित किया गया था, लेकिन आज भी करप्शन छुपाने सभा की कार्रवाई पूरी नहीं कि गई. ग्राम सभा के उड़ रहे मख़ौल ने सिस्टम पर एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है.