Home जिलों से कांदाडोंगर में विजयदशमी पर 84 ग्रामो के देवी देवताओं की निकाली गई...

कांदाडोंगर में विजयदशमी पर 84 ग्रामो के देवी देवताओं की निकाली गई शोभा यात्रा, पुजा अर्चना करने उमडा पुरा क्षेत्र

43
0
विधायक, पूर्व संसदीय सचिव, जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि पुजा अर्चना कर सुख शांति समृध्दि खुशहाली की किया कामना

मैनपुर – मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक स्थल कांदाडोंगर मे विजयदशमी के पावन अवसर पर माता कुलेश्वरी देवी एंव मां खम्बेश्वरी देवी का विशेष पुजा अर्चना किया गया, यहा 84 ग्रामो के देवी देवताओं की डांग डोली ध्वज पताका पहुचने के बाद विजयदशमी का पर्व परम्परा अनुसार मनाया गया,इस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी बडी संख्या में शामिल होकर पुजा अर्चना किये और क्षेत्र में सुख शांति समृध्दि खुशहाली की कामना किये।

वही देवी देवताओं द्वारा देवी नृत्य के साथ सौर्य प्रदर्शन किया गया। कांदाडोगर में देव दशहरा का पर्व धुमधाम के साथ मनाया गया इस मौके पर प्रमुख रूप से बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डमरूधर पुजारी, पूर्व ससंदीय सचिव गोवर्धन मांझी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर, उपाध्यक्ष संजय नेताम, सभापति भुमिलता यादव, सरपंच टीकम मांझी, उमेश पटेल, सरपंच सेवन पुजारी, महेन्द्र पुजारी, जयमय यादव, मुकेश दीवान, गोकुल, मोहित, बहादुर सिंह, अमिर कोमर्रा, श्याम सिंह पुजारी, अमृत कोमर्रा, मेघनाथ यादव, अमरलाल पटेल, धनसिंह कुंजाम, प्रीतम सिंह, भुजबल नागेश, टीकम मांझी, हेमलाल, भीखलाल यादव, लूदर, चिंताराम यादव, पुस्तम नायक एंव 84 ग्रामो के झांकर पुजारी सिरहा व पुरे छत्तीसगढ प्रदेश व ओडिसा प्रदेश से बडी संख्या मे श्रध्दालु यहा पहुचे हुये थे।