Home छत्तीसगढ़ रायपुर पहुंची बच्चा चोर गिरोह अफवाह,बीच बाजार महिला को लोगों ने घेरा;पुलिस...

रायपुर पहुंची बच्चा चोर गिरोह अफवाह,बीच बाजार महिला को लोगों ने घेरा;पुलिस बोली-विवेक से काम लें

151
0

रायपुर SSP प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि राजधानी समेत प्रदेशभर में बच्चा चोर गैंग के घूमने की अफवाह फैल रही है। आम लोगों से आग्रह है कि वे बच्चा चोरी के शक में किसी दुर्ग के साथ मारपीट न करें। 

दुर्ग – दुर्ग में बच्चा चोरी का आरोप लगा साधुओं की पिटाई का मामला अभी शांत नहीं हुआ है। आरोपियों की गिरफ्तारी जारी है। ऐसे में अब अफवाह रायपुर पहुंच गई है। यहां गोल बाजार क्षेत्र में लोगों ने बच्चों के साथ पहुंची महिला को घेर लिया। हालांकि इससे पहले कि मामला बढ़ता पुलिस उसे लेकर थाने पहुंच गई। वहां पता चला कि एनजीओ से बच्चों को लेकर महिला उनके लिए कपड़े खरीदने पहुंची थी। वहीं SP ने भी लोगों से कहा है कि अफवाह से बचें और विवेक से काम लें।

बच्चों को लेकर खरीदारी करने पहुंची थी महिला
जानकारी के मुताबिक, एक महिला अपने साथ 10-12 बच्चों को लेकर गोल बाजार क्षेत्र में घूम रही थी। एक महिला के साथ इतने बच्चों को देख लोगों को संदेह हुआ। कुछ लोगों ने बच्चा चोर समझ महिला को पीटने की कोशिश भी की, लेकिन इस बीच सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई। वह महिला को लोगों की भीड़ से निकाल कर थाने ले गई। वहां महिला ने अपना आईडी कार्ड दिखाया और बताया कि माना स्थित SOS से आई है। इसके उच्चाधिकारियों को सूचना देकर पुष्टि कराई गई।
दुर्ग में अब मानसिक दिव्यांग को बच्चा चोरी में पीटा
दुर्ग जिले में अब बच्चा चोरी के शक में एक मानसिक दिव्यांग को पीटने का मामला सामने आया है। उतई क्षेत्र के घोपली डी पारा गांव में गुरुवार शाम कुछ लोगों ने मानसिक रोगी युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मानसिक दिव्यांग युवक को गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद उसे जिला अस्पताल और वहां से बिलासपुर स्थित मानसिक चिकित्सालय ले जाने की तैयारी है। हालांकि पुलिस ने इस मामले को भी दबाए रखा और FIR नहीं दर्ज की है।
गांवों में अफवाह को लेकर कराई गई मुनादी
बच्चा चोर गैंग की अफवाह एक जिले से दूसरे जिले में फैल रही है। इसे लेकर अब माहौल गरमाने लगा है। ये देखते हुए कई गांवों में पंचायतें कोटवार के माध्यम से मुनादी करा रही हैं। इसमें कहा जा रहा है कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है तो पहले पंचायत या पुलिस को सूचना दी। कई ग्राम पंचायतों में तो रात को लोगों ने पहरा तक देना शुरू कर दिया है।
पुलिस बोली-सोशल मीडिया पर अफवाह, कोई गैंग नहीं
बच्चा चोर गिरोह को लेकर फैल रही अफवाह का रायपुर पुलिस ने खंडन किया है। पुलिस का कहना है कि पिछले कुछ समय से पंफलेट और सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाई जा रही है। इसे ग्रुप में सर्कुलेट कर पुलिस की ओर से जारी करना बताया जा रहा है, जबकि ऐसा नहीं है। कोई गिरोह प्रदेश में सक्रिय होने की जानकारी नहीं है। बहुत से जिलो में त्योहारों के कारण अलग अलग राज्यो से भिखारी आकर घूम रहे है। अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति मिलता है तो नजदीकी थाने में जानकारी दें। अमर उजाला से साभार