बिलासपुर – CM भूपेश बघेल, केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत नेताओं ने फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर इंदौर के लिए रवाना तो कर दिया। चकरभाठा स्थित बिलासा एयरपोर्ट में शुरू हुई इंदौर के लिए हवाई सुविधा पहले ही दिन गड़बड़ हो गई।
लेकिन, वापसी में यह फ्लाइट बिलासपुर में लैंड नहीं हो सकी। इसके चलते फ्लाइट को रायपुर में उतारना पड़ा। इससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं, जबलपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भी रद्द करना पड़ी।
दरअसल, एयरपोर्ट में वेदर इंफॉर्मेशन सिस्टम सहित नाइट लैंडिंग की सुविधाएं नहीं हो पाने के कारण इस तरह की दिक्कतें आए दिन होते रहती हैं। 5 जून से शुरू हुई बिलासपुर- भोपाल हवाई सेवा को बंद कर अब इंदौर के लिए शुरू किया गया है।
सोमवार की सुबह नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इसकी शुरुआत की। सप्ताह में चार दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को यह सुविधा उपलब्ध रहेगी। सोमवार को दोपहर इंदौर पहुंचने के बाद फ्लाइट ने वापसी के लिए बिलासपुर के लिए उड़ान भरी। यहां उसे 3.45 बजे लैंड करना था।
लेकिन, शाम को मौसम में आई खराबी के चलते फ्लाइट यहां लैंड नहीं कर पाई। पायलट ने हवा में मंडराते हुए दो बार फ्लाइट को लैंड करने की कोशिश की। मगर सफलता नहीं मिल पाई। इसकी वजह से फ्लाइट को रायपुर में उतारना पड़ा। साथ ही जबलपुर-दिल्ली फ्लाइट को कैंसिल करना पड़ा।