सुबह से देर शाम तक जगह -जगह भंडारा प्रसाद वितरण के साथ निकाली गई शोभायात्रा
मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर में भगवान विश्वकर्मा जयंती बहुत ही धुमधाम के साथ मनाया गया पैरी गंगा राज मिस्त्री संघ मजदूर यूनियन द्वारा शनिवार को सुबह 10 बजे भगवान विश्वकर्मा के विशाल प्रतिमा को बाजे गाजे के साथ दुर्गामंच मैनपुर में स्थापित किया गया और दिनभर पूजा अर्चना व रात में झांकी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मैनपुर नगर के बस स्टैंड में टैक्सी यूनियन संघ, बिजली कार्यालय में बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा एवं मैनपुर से 04 किमी दूर आईटीआई में छात्र -छात्राओं द्वारा विधिविधान से भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना किया गया और आज दूसरे दिन रविवार को जगह -जगह भंडारा प्रसाद वितरण कार्यक्रम किया गया पश्चात टैक्सी यूनियन, बिजली विभाग, आईटीआई एवं श्री पैरी गंगा राज मिस्त्री संघ एवं मजदूर यूनियन कल्याण संघ द्वारा दोपहर दो बजे झमाझम बारिश के बीच भगवान विश्वकर्मा की शोभायात्रा निकाली गई।
गाजे बाजे डीजे की धुन में थिरकते पूरे नगर का भ्रमण किया गया और देर शाम तक मैनपुर तालाब में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया पूरा मैनपुर आज डीजे की धुन में दहल उठा चारो तरफ छात्र छात्राएं, मजदूर, राज मिस्त्री संघ एवं विभिन्न विभाग के कर्मचारी भगवान विश्वकर्मा के जय जयकार लगाते नजर आये।