Home जिलों से छत्तीसगढ़ में यहाँ अनोखा मामला – लड़ते रह गए बेटे, बहुओं ने...

छत्तीसगढ़ में यहाँ अनोखा मामला – लड़ते रह गए बेटे, बहुओं ने कन्धा देकर किया ससुर का अंतिम संस्कार, खूब हो रही चर्चा…

48
0
जांजगीर-चांपा – जिले से अनोखी घटना सामने आई है, जहां बेटों की जगह बहुओं ने मिलकर अपने ससुर का अंतिम संस्कार किया। बताया जा रहा है कि पिता की मौत के बाद मृतक के पांचों बेटे उनका अंतिम संस्कार करने के बजाय आपस में लड़ते रहे। मौके पर पुलिस और तहसीलदार पहुंचे। मृतक के पांचों बेटों को समझाया गया, लेकिन फिर भी भाईयों के बीच सहमति नहीं बन सकी। तब जाकर चारों बहुओं ने ससुर का अंतिम संस्कार किया।

जानकारी के अनुसार पामगढ़ क्षेत्र निवासी बिहारी लाल साहू का 90 साल की आयु में बुधवार को निधन हो गया। मृतक के पांच बेटे है, जिनमे से एक अपना धर्म परिवर्तन कर ईसाई धर्म अपना कर परिवार व समज से अलग रहता है। बिहारी लाल के चार बेटे पिता का अंतिम संस्कार हिन्दू धर्म के अनुसार करना चाहते थे। वहीं एक बेटा पिता का अंतिम संस्कार ईसाई धर्म के अनुसार करना चाहते था। बस इसी बात को लेकर उनमें विवाद शुरू हो गया।

बहुओं ने किया अंतिम संस्‍कार – मौके पर पहुंचे शिवरीनारायण थाना प्रभारी रवींद्र अनंत बल के साथ वहां आए और भाईयों को समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन कंधा देने के नाम पर शुरू हुआ विवाद खत्‍म होने का नाम ही नहीं ले रहा था।अगले दिन सुबह वीरवार को फिर से विवाद शुरू हो गया, जिसके बाद चारो बहुओं ने ससुर का अंतिम संस्‍कार करने का निर्णय लिया। बहुओं ने हिंदू रीति रिवाज से ससुर की चिता जलाकर अंतिम संस्‍कार कर दिया और सबके सामने एक मिसाल कायम कर दी।