राष्ट्रीय मार्ग में चक्काजाम,दिनदहाड़े कत्ल से भड़का स्थानीयों का गुस्सा…
रायपुर – राजधानी माना बस्ती में इलाके से बड़ी खबर सामने आई है. एक शख्स को कुछ असमाजिक तत्वों ने मौत के घाट उतार दिया, जिससे इलाके में आक्रोश का माहौल है. पुलिस लोगों को शांत कराने में जुटी हुई है. मृतक का नाम विजेंद्र मार्कंडेय है.
दरअसल, ये वारदात आज सुबह की है. जहां एक दो लोगों ने मिलकर एक युवक को मार डाला. इस वारदात में एक नाबालिग आरोपी भी शामिल है. नाबालिग को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
वहीं दिनदहाड़े हत्या से लोगों में आक्रोश का माहौल है. हत्या के बाद बस्तीवासियों में गुस्सा है. राष्ट्रीय मार्ग में चक्काजाम कर दिया है. बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ व्यापारी भी प्रदर्शन में शामिल हैं.
पुलिस ने कहा कि इस मामले में एक नाबालिग को हिरासत में ले लिया है. इसके साथ ही दूसरे फरार आऱोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही दूसरे आरोपी को भी पकड़ लिया जाएगा. फिलहाल किन कारणों से हत्या की गई है, इस मामले में तहकीकात जारी है.
यह हुआ था
सोमवार की सुबह माना बस्ती इलाके में रहने वाला विजेंद्र मारकंडे अपने काम से घर से बाहर निकला हुआ था । तभी कुछ युवकों ने उसे घेर लिया और चाकू से कई वार कर दिए। हमलावर लड़के इसके बाद फरार हो गए। लहूलुहान हालत में विजेंद्र सड़क पर गिर पड़ा। आसपास के लोग इसे अस्पताल लेकर गए, मगर विजेंद्र की मौत हो गई।
बस्ती के लोगों ने दावा किया है कि हमला करने वाले लड़के आस-पास के ही रहने वाले बदमाश किस्म के युवक थे। वो अक्सर इस तरह की मारपीट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। मगर पुलिस उन पर कार्रवाई नहीं करती। बताया जा रहा है कि विजेंद्र का लड़कों के गुट से कोई पुराना झगड़ा था। इसी का बदला लेने के चक्कर में विजेंद्र पर हमला चाकू से किया गया और उसकी मौत हो गई।