गरियाबंद– झारखंड प्रदेश के दुमका में हुई अंकिता की बर्बरता पूर्वक हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की, परिषद के नेताओं ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि समाज में इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही दोषियों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की।
मालूम हो कि देश के झारखंड प्रदेश के दुमका में 17 साल की अंकिता सिंह की उसकी कॉलोनी के ही रहने वाले शाहरुख हुसैन नाम के युवक ने जान ले ली। बीते 22 अगस्त को घर में सोते समय खिड़की से पेट्रोल डालकर अंकिता को आग में झोंक दिया। रांची के रिम्स में 5 दिन इलाज के बाद अंकिता ने दम तोड़ दिया। उसकी के मौत के बाद से दुमका सहित समूचे देश में आक्रोश है। सोमवार को गरियाबंद जिले में भी इस बर्बर घटना के विरोध में आक्रोश देखने को मिली। जिला मुख्यालय के तिरंगा चौक में विश्व हिंदू परिषद सहित अन्य संगठन के कार्यकर्ताओ ने मोमबत्ती जलाकर अंकिता को श्रद्धांजली दी। इस दौरान झारखंड सरकार के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की गई। मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। इसके बाद दो मिनट का मौन रखकर अंकिता को न्याय मिले इसके लिए प्रार्थना की गई।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के पूर्व जिला प्रमुख परस देवांगन ने कहा की झारखंड के दुमका में एक बर्बर और दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां दोस्ती के लिए मना करने पर शाहरूख नाम के युवक ने एक 17 वर्षीय मासूम अंकिता सिंह की हत्या कर दी। मामला लव जिहाद से जुड़ा प्रतीत होता हैं। आरोपी ने पहले पेट्रोल छिड़कर मासूम को आग के हवाले कर दिया। फिर वह फरार हो गया। आग में जुलसी अंकिता ने पांच दिन के संघर्ष के बाद दम तोड़ दिया। इस घटना की जितनी भी कड़े शब्दो में निंदा की जाए कम है। विश्व हिंदू परिषद मांग करता है की ऐसे बर्बर हत्या के आरोपी को मौत की सजा दी जाए।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से अनिल चंद्राकर, आशीष शर्मा, रिखी राम यादव, प्रकाश निर्मलकर, आनंद ठाकुर, राज डे, राहुल मिठानी, दीपक तिवारी, मुरली सिन्हा, रोमी सिन्हा, नागेंद्र देवांगन वीरेंद्र पात्र सहित बड़ी संख्या में विहिप कार्यकर्ता मौजूद थे।