Home जिलों से असामाजिक तत्वो द्वारा मेरे को मिली जान से मारने की धमकी !...

असामाजिक तत्वो द्वारा मेरे को मिली जान से मारने की धमकी ! यश प्रताप सिंह जूदेव

32
0

 प्रशासन तत्काल कार्यवाही करे ! राज्य सरकार मुझे सुरक्षा मुहैय्या कराए

जशपुर नगर  – जानकारी के मुताबिक मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस के मौके पर लोदाम से शंख नदी तक रैली निकाली गई ।रैली में भाजपा नेत्री व जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनि भगत ,भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य यश प्रताप सिंह जूदेव ,कृपाशंकर भगत सहित कई स्थानीय भाजपा नेता भी रैली में मौजूद रहे ।रैली निकाली और रैली के बाद आमसभा भी हुई ।आमसभा के दौरान भाजयुमो नेता यश प्रताप ने यह आरोप लगाकर खलबली मचा दी कि जब रैली शंख नदी की ओर जा रही थी तभी साईं टांगर टोली के पास दो चार युवक पहुँच गए और रैली में बाधा पहुंचाने की कोशिश की ।इनका आरोप है कि युवको ने आकर कहा कि गोहत्या बन्द हो यह नारा लगा सकते है लेकिन यहां धार्मिक नारा लगाने पर युवकों ने आपत्ति जताई ।इनका कहना है कि युवकों की बात को अनसुना कर रैली को आगे बढ़ा दिया गया लेकिन जिन्होंने धार्मिक नारा लगाने पर आपत्ति जताई उनके विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए।

जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनि भगत ने बताया कि तमाम स्थानीय भाजपा नेताओं के साथ वह भी लोदाम चौकी पहुँची है और ऐसा कृत्य करने वाले आरोपियों के विरुध्द एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।उन्होंने कहा कि रैली में बाधा उतपन्न करने की कोशिश की गई ।धार्मिक नारा लगाने मना किया गया यह बिल्कुल गलत और असहनीय है।

हांलाकि इस मामले मौके पर मौजूद कोतवाली थाना प्रभारी का कहना है कि पुलिस बल रैली के दौरान मौजूद थी और वह स्वयं भी रैली में मौजूद थे लेकिन रैली के वक़्त उंन्हे इस तरह के किसी वाकये की जानकारी नही दी गयी न ही उनके संज्ञान में ऐसा कोई मामला आया है । शिकायत की जांच की जाएगी, जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इस मामले में जब कृपा शंकर भगत से यह पूछा गया कि रैली के वक़्त पुलिस भी साथ मे मौजूद थी फिर पुलिस को उस वक़्त क्यो नहीं बताया गया इस पर उनका जवाब था कि पुलिस थोड़ा पीछे थी और फिर पुलिसवालों ने ही उस युवक को वहां से भगाया