Home जिलों से तीजा के दिन भी जारी रही अधिकारी कर्मचारियों की हड़ताल,गौरी-शंकर की आराधना...

तीजा के दिन भी जारी रही अधिकारी कर्मचारियों की हड़ताल,गौरी-शंकर की आराधना कर फेडरेशन ने सरकार से मांगा डीए और एचआरए

123
0

मैनपुर – छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के आह्वान पर दो सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहे अनिश्चित कालीन हड़ताल के नौंवें दिन भी मैनपुर में अधिकारी कर्मचारियों की हड़ताल जारी रही। हरितालिका तीज का पर्व होने के बाद भी अधिकारी कर्मचारीगण अपनी दो सूत्रीय माँगों को लेकर डटे रहे और पूरे जोश के साथ आंदोलन में भाग लिए।

सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत अरपा पैरी के धार से नौंवें दिन की हड़ताल को अधिकारी कर्मचारियों ने प्रारंभ किया एवं तीजा पर्व पर भगवान शंकर व माता पार्वती की आराधना कर से अपनी दो सूत्रीय मांगों को पूरा करने की मांग को दोहराया। फेडरेशन के सभी सदस्यों ने केंद्र सरकार के समान देय तिथि से महंगाई भत्ता और सातंवे वेतनमान के अनुसार गृह भाड़ा भत्ता की मांग को सरकार को याद दिलाया।

इस दौरान अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के ब्लॉक संयोजक मुकेश साहू, पुरंदर वर्मा,गुलशन यदु, शशिकांत पटेल,नँदलाल देव, नरेश नाग,बैकुंठ ठाकुर,अघन सोरी,दानेश्वर चंद्राकर,लखन निर्मलकर,गुंजा ध्रुव,रोहिणी ध्रुव, रमशीला ध्रुव,लालबहादुर, टूकेश्वर यदु, वेदमती ध्रुव, नरेश ध्रुव, शंकर लाल वर्मा आदि सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।