Home छत्तीसगढ़ 45 हाथियों के दल ने तोड़े 18 मकान, घरों में रखे अनाज...

45 हाथियों के दल ने तोड़े 18 मकान, घरों में रखे अनाज भी खा गए, दहशत में ग्रामीण कर रहे रतजगा

33
0

जशपुर –  छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में इन दिनों हाथियों का आतंक जारी है।इलाके में लोग रतजगा करने को मजबूर हैं। हाथियों की आतंक से क्षेत्र में खौफ का माहौल है। पसान रेंज में हाथियों के उत्पात से ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर हैं।

बता दें इस समय छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के तत्वधान में अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं, जिनमें वनकर्मी भी हड़ताल में बैठे हुए हैं, जिसकी वजह से हाथियों का उत्पात लगातार क्षेत्र में जारी है. वहीं जशपुर में भी हाथियों का आतंक नहीं थम रहा है।

शर्करा और करियामुड़ा गांव में 40 हाथियों का दल मौजूद है.

हाथियों के दल ने तीन घरों को क्षतिग्रस्त किया. घर में रखे अनाज चट कर गए. तपकरा वनपरिक्षेत्र के बारो, शर्करा और करियामुड़ा गांव में 40 हाथियों का दल मौजूद है. ग्रामीणों को जानमाल की रक्षा और फसलों को बचाने रतजगा करना पड़ रहा है। वन अधिकारी कर्मचारी हड़ताल हैं, ग्रामीण जान जोखिम में डालकर हाथी भगा रहे हैं।अकेले डीएफओ ( DFO)के भरोसे निगरानी चल रही है।