Home जिलों से भाजपा प्रदेश प्रभारी पुरंदेश्वरी अनर्गल टिप्पणी के लिए भूपेश बघेल से माफी...

भाजपा प्रदेश प्रभारी पुरंदेश्वरी अनर्गल टिप्पणी के लिए भूपेश बघेल से माफी मांगे – राजेश दुबे

28
0

सरगुजा – छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस विधिविभाग के महामंत्री एवं सरगुजा संभाग के प्रभारी राजेश दुबे अधिवक्ता ने कहा कि पुरंदेश्वरी जी जब भी छत्तीसगढ़ आती हैं छत्तीसगढ़ीयों का किसी न किसी प्रकार अपमान करती हैं, कुछ दिनों पूर्व बस्तर में उन्होंने थूक के कांग्रेस को बहा देने की अमर्यादित टिप्पणी की थीं, और अब जछत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस विधिविभाग के महामंत्री एवं सरगुजा संभाग के प्रभारी राजेश दुबे अधिवक्ता ने कहा कि पुरंदेश्वरी जी जब भी छत्तीसगढ़ आती हैं छत्तीसगढ़ीयों का किसी न किसी प्रकार अपमान करती हैं, कुछ दिनों पूर्व बस्तर में उन्होंने थूक के कांग्रेस को बहा देने की अमर्यादित टिप्पणी की थीं, और अब जबकि मुख्यमंत्री जी का जन्मदिन पूरा छत्तीसगढ़ ही नहीं अपितु पूरा देश माना रहा था पुरंदेश्वरी जी ने फिर असंसदीय अमर्यादित टिप्पणी करते हुए मुख्यमंत्री जी के सिर के हजार टुकड़े होने संबंधी बयान देकर भाजपा को एक बार पुनः संस्कार विहीन पार्टी साबित कर दिया साथ ही छत्तीसगढ़ की जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है।

राजेश दुबे ने आगे कहा कि पुरंदेश्वरी जी माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से एवं छत्तीसगढ़ की जनता से तुरंत माफी मांगे । पुरंदेश्वरी जी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के अथाह लोकप्रियता और भाजपा की घटती लोकप्रियता से बौखला गई हैं।भाजपा का हल्लाबोल आंदोलन जनसमर्थन नहीं मिलने से फ्लॉफ शो साबित हुआ है।बकि मुख्यमंत्री जी का जन्मदिन पूरा छत्तीसगढ़ ही नहीं अपितु पूरा देश माना रहा था पुरंदेश्वरी जी ने फिर असंसदीय अमर्यादित टिप्पणी करते हुए मुख्यमंत्री जी के सिर के हजार टुकड़े होने संबंधी बयान देकर भाजपा को एक बार पुनः संस्कार विहीन पार्टी साबित कर दिया साथ ही छत्तीसगढ़ की जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है।

राजेश दुबे ने आगे कहा कि पुरंदेश्वरी जी माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से एवं छत्तीसगढ़ की जनता से तुरंत माफी मांगे । पुरंदेश्वरी जी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के अथाह लोकप्रियता और भाजपा की घटती लोकप्रियता से बौखला गई हैं।भाजपा का हल्लाबोल आंदोलन जनसमर्थन नहीं मिलने से फ्लॉफ शो साबित हुआ है।