मैनपुर – गरियाबंद जिले में आज रविवार 21 अगस्त को कोविड टीकाकरण महाअभियान चलाया गया जिसमें गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र में काफी उत्साह देखने को मिला मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र में शाम 5 बजे तक महाअभियान के तहत तीन हजार से ज्यादा लोगो ने टीकाकरण करवाया।
जिला चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एन आर नवरत्न, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. गजेन्द्र ध्रुव, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक गणेश सोनी आज सुबह से देर शाम तक पूरे विकासखण्ड क्षेत्र के सभी टीकाकरण केन्द्रो में पहुंचकर निरीक्षण करते रहे
वही अधिक से अधिक लोगो को टीकाकरण करवाने प्रेरित करने के लिए पुलिस, पंचायत, राजस्व, महिला एवं बाल विकास , स्कूल शिक्षा, सर्व विभाग प्रमुख, वन विभाग, खाद्य विभाग, मितानिन कार्यक्रम, नगर पालिका, नगर पंचायत,आदिम जाति कल्याण विभाग,कृषि विभाग, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट गाइड, नेहरू युवा केन्द्र, रेडक्रास, एनजीओ, एनआरएलएम, एसआरएलएम एवं स्वास्थ्य विभाग को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई थी और एक त्यौहार की तरह सुबह से लोग टीकाकरण करवाने पहुंचते रहे।
विकासखण्ड मैनपुर चिकित्सा अधिकारी डाॅ. गजेन्द्र ध्रुव ने बताया आज रविवार को पूरे गरियाबंद जिले में कोविड -19 संक्रमण बचाव के लिए टीकाकरण महाअभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के गांव -गांव प्रचार प्रसार किया गया था और मैनपुर विकासखण्ड के 56 स्थानो पर कोविड -19 टीकाकरण के लिए विशेष शिविर का आयोजन कर शाम 5 बजे तक तीन हजार से ज्यादा लोगो का टीकाकरण किया गया है।