Home जिलों से गरियाबंद कलेक्टर ने गौठानों में गोबर खरीदी और शत प्रतिशत कोविड वेक्सीनेशन...

गरियाबंद कलेक्टर ने गौठानों में गोबर खरीदी और शत प्रतिशत कोविड वेक्सीनेशन हेतु अधिकारियों को दिये कड़े निर्देश

172
0

गरियाबंद – कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने आज अधिकारियों की बैठक में समय-सीमा प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने जिले के सक्रिय गौठानों में गोबर खरीदी और जिले में लोगों को शत प्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन हेतु अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अधिकारी समय-सीमा प्रकरणों को लंबित न रखे। निर्धारित समयावधि के भीतर प्रकरण का निराकरण सुनिश्चित करें।

कलेक्टर ने जिले के सभी सक्रिय गौठानों में गोबर खरीदी हेतु जीओ टेकिंग स्टॉक एन्ट्री के साथ प्रत्येक गौठान में 30 क्विंटल गोबर की खरीदी सुनिश्चित करने अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने गौठानों में गोबर खरीदी के अद्यतन स्थिति पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए संबंधित सीईओ को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही डीडीए एवं संबंधित एसडीएम की जिम्मेदारी तय करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आवर्ती चराई का विकासखण्डवार पंजीयन सुनिश्चित किया जाए। इसी प्रकार जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन लक्ष्य के मुताबिक नहीं होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए सीएमएचओ एवं बीएमओ को फटकार लगाई। उन्होंने संबंधित एसडीएम, जनपद सीईओ और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोविड वैक्सीनेशन में प्रगति लाने कार्य योजना के साथ स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों को भी अभियान से जोड़कर गांवों में शत् प्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन कराने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने सी.एम. समीक्षा बैठक की एजेण्डावार समीक्षा करते हुए जिले के सभी तहसीलों में अतिवृष्टि एवं अल्पवृष्टि की जानकारी, ग्रामीण भूमिहीन कृषक पंजीयन, अतिक्रमण एवं व्यवस्थापन, अविवादित नामांतरण, बंटवारा, नारंगी भूमि व्यवस्थापन, वृक्षारोपण प्रोत्साहन, फसल परिवर्तन के तहत कोदो-कुटकी-रागी की पैदावारी, जैविक खेती प्रोत्साहन, स्कूली बच्चों का जाति प्रमाण पत्र पर विशेष ध्यान देने सभी एसडीएम को निर्देशित किया। उन्होंने जैविक खेती प्रोत्साहन, रिपा व नरवा कार्यक्रम की प्रगति, मनरेगा कार्यक्रम, धनवंतरी मेडिकल स्टोर्स से दवाईयों की बिक्री बढ़ाने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर ने जिले में कोई भी नलकूप खुला नहीं होने संबंधी प्रमाण पत्र ई.पीएचई और सभी जनपद सीईओ को जिला कार्यालय में प्रस्तुत करने कहा। शासन के मंशा के मुताबिक जिले में राजीव युवा मितान क्लब के गठन और क्लब के खाते में राशि हस्तांतरण हेतु सभी एसडीएम को आवश्यक पहल करने के निर्देश दिये। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल राजिम में शिक्षक भर्ती के साथ विद्यार्थियों का अध्यापन कार्य हर हालत में 25 अगस्त से प्रारंभ कराने निर्देशित किया। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रोक्तिमा यादव, वनमण्डलाधिकारी श्री मयंक अग्रवाल,अपर कलेक्टर श्री जे.आर. चौरसिया, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ऋषा ठाकुर, एसडीएम श्री विश्वदीप, श्री अविनाश भोई, सुश्री अर्पिता पाठक, डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूजा बंसल सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।