Home छत्तीसगढ़ ऑपरेशन राहुल में बेहतर कवरेज करने वाले पत्रकारों का हुआ सम्मान….

ऑपरेशन राहुल में बेहतर कवरेज करने वाले पत्रकारों का हुआ सम्मान….

45
0

रायपुर –  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी में श्रमवीर सम्मान 2022-23 कार्यक्रम के तहत श्रमवीरों का सम्मान किया .कार्यक्रम का आयोजन भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ की छत्तीसगढ़ इकाई की ओर से किया गया. इस समारोह में संसदीय सचिव विकास उपाध्याय भी बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जांजगीर-चांपा के संवादाता रवि गोयल को जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम पिहरीद में ऑपरेशन राहुल के दौरान रिकार्ड 109 घंटे लाइव कवरेज करने के लिए सम्मानित किया.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, संघर्ष के बहुत से साथी यहां उपस्थित हैं. एक दौर था जब टेबल न्यूज की चर्चा होती थी और ग्रामीण पत्रकारिता की बात होती थी. अब इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के आ जाने पर घटना स्थल पर जाना होता है. पत्रकारों के जीवन में जुनून होता है. उससे भी कठिन इसमें स्थापित होना होता है. पत्रकारों में एक सम्भावना होती है कि वो और कुछ नहीं कर सकता, जीवन भर कलम नहीं छोड़ता. पत्रकार नेता बन सकता है पर कोई नेता पत्रकार नहीं बन सकता. राहुल साहू की जो घटना घटी यहां सभी लोगों ने पत्रकार, व्यवसायी, समाजसेवी सभी ने सहायता की जिससे जो बन पड़ा. इतने लंबे समय 109 घण्टे तक जीवित रह पाना देश में इकलौता ऐसा लम्बा रेस्क्यू था.

बता दें कि बीते 10 जून को जांजगीर-चांपा जिले में एक बच्चा ओपन बोरवेल में गिर गया था. इस दौरान 105 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन को हमारे संवाददाताओं ने लगातार कवर किया.इस सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद राहुल को बोरवेल से बाहर निकाल लिया गया था. इसके बाद ग्रीन कारीडोर बनाकार राहुल को उपचार के लिए बिलासपुर के अपोलों अस्पताल में भर्ती किया गया था.