Home छत्तीसगढ़ फुल कांटेक्ट कीक बॉक्सिंग में दुर्ग की बेटी रिद्धि ने जीता गोल्ड...

फुल कांटेक्ट कीक बॉक्सिंग में दुर्ग की बेटी रिद्धि ने जीता गोल्ड मैडल

23
0

रायपुर – कोलकाता पश्चिम बंगाल में वाको इंडिया द्वारा आयोजित फुल कांटेक्ट कीक बॉक्सिंग में दुर्ग की बेटी रिद्धि ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मैडल जीता यह प्रतियोगिता सत्यजीत रॉय इंदौर स्टेडियम कोलकाता में आयोजित की गई जंहा पुरे देश के प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। रिद्धि ने अपनी जीत का श्रेय अपने कोच भरत सिम्पई,आरती सिम्पई,सेंसाई गिरिराव को दिया व् कहा इनके मार्गदर्शन में मुझे आत्मविश्वास मिला व जीत सम्भव हो सकी. रिद्धि के दुर्ग आगमन पर उनके पिता राज आढ़तिया, माँ पूर्वी आढ़तिया चाचा तरुण, चाची कोमल आढ़तिया,अभिजीत परख स्मिता तांडी, अंजलि सिंग,खुशी जैन,विकास जायसवाल,कुणाल, नयन ने ढोल धूमल से रिद्धि का स्वागत किया , दादा परवीन भाई आढ़तिया ने कहा पुरे परिवार को रिद्धि पर गर्व है हमने कभी भी बेटियों व बेटों की परवरिश में भेद नहीं किया बल्कि सभी को अच्छी शिक्षा व अच्छे संस्कार दिए. वंही दूसरी ओर रिद्धि की बहन तिथि ने भी कीबोर्ड क्लासिकल जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।