प्रयागराज – सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें रेल गार्डों द्वारा टीटीई की खूब पिटाई की जा रही है। इतना ही नहीं उसे गंदी गालियां भी दी गई। यह मामला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जक्शन का बताया जा रहा है, जहां दुरंतो एक्सप्रेस के TTE के साथ रेल गार्डों ने मारपीट की। जानकारी मिलते ही आरपीएफ ने बीच बचाव की कोशिश की लेकिन तब तक टीटीई की जमकर पिटाई हो चुकी थी।
TTE को रेल गार्डों ने बुरी तरह पीटा
बताया जा रहा है कि, प्रयागराज जंक्शन पर मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस के एसएलआर कोच (सेकंड क्लास, लगेज कम गार्ड ब्रेक वैन) में मुंबई मंडल का एक TTE टिकट चेक करने घुस गया। बस इसी बात पर गार्ड भड़क गए और ट्रेन जब प्रयागराज पहुंची तो गार्डों ने अपने साथियों को बुलाया और TTE पर थप्पड़ बरसाना शुरू कर दिया। इस दौरान वहां मौजूद रेल यात्रियों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वहीं, इस मामले का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। इधर मामले से पूरे महकमे में खलबली मच गई।
दोषी कर्मचारियों पर होगी सख्त कार्रवाई
आरपीएफ ने किसी तरह टीटीई को बचाया और थाने ले जाकर मेडिकल जांच कराई। टीटीई की ओर से घटना की शिकायत दर्ज कराई गई है, लेकिन देर शाम तक किसी कर्मचारी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। फिलहाल डीओएम को जांच के निर्देश दिए गए हैं। सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो की मदद से दोषी कर्मचारियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।