पूर्व सीएम ने पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आने वालों से जल्द से जल्द कोरोना की जांच कराने को कहा है। इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
रायपुर – छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने दूसरी बार कोरोना संक्रमित हो गए हैं। रमन सिंह ने रविवार को बताया कि उनकी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सितंबर 2020 में कोरोना संक्रमित होने के बाद यह दूसरा मौका है, जब रमन सिंह कोरोनोवायरस की चपेट में आए हैं।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ने ट्वीट किया कि उन्हें कोरोना के हल्के लक्षण थे। जिसके बाद उन्होंने खुद का परीक्षण किया। इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब वे होम आइसोलेशन में रहकर प्रोटोकॉल का पालन करेंगे।
रमन सिंह ने पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आने वालों से जल्द से जल्द कोरोना की जांच कराने को कहा है। इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को रमन सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। एक दिन पहले छत्तीसगढ़ में 511 कोरोनावायरस के मामले सामने आए थे और एक की मौत हुई थी।