Home छत्तीसगढ़ छत्तीगढ – गंगरेल डेम हुआ लबालब, खोले गए सभी 14 गेट, प्रशासन...

छत्तीगढ – गंगरेल डेम हुआ लबालब, खोले गए सभी 14 गेट, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट…

48
0

धमतरीजिले के तकरीबन सभी बांध 90 फीसदी भर चुका है। लगातार पानी की आवक को देखते हुए रविवार को 3:30 बजे गंगरेल बांध के सभी 14 गेटों को खोल दिया गया है, जहां से महानदी में तकरीबन 20 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। पानी छोड़े जाने से पहले तटवर्ती इलाकों में मुनादी कर लोगों को सतर्क किया गया है।

कैचमेंट एरिया से 37 हजार क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। रायपुर से जल संसाधन विभाग के बड़े अफसर गंगरेल बांध पहुंचे चुके हैं। वहीं सभी गेटों को खोलने की जानकारी मिलते ही मनोरम दृश्य देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं। उल्लेखनीय है कि आज सुबह तक बांध में 87.68 फीसदी जलभराव हुआ था और 9644 क्यूसेक पानी की आवक थी। साथ ही बाढ़ प्रभावित गाँवों को अलर्ट किया गया था।