Home छत्तीसगढ़ मैनपुर पुलिस को मिली फिर सफलता, राजस्थान के दो युवक से 12...

मैनपुर पुलिस को मिली फिर सफलता, राजस्थान के दो युवक से 12 किलो गांजा किया जब्त

253
0

नेशनल हाइवे130 सी ग्राम गौरघाट में घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ा गांजा तस्करो को

मैनपुर – गरियाबंद जिले के मैनपुर पुलिस द्वारा लगातार अवैध कार्य करने वालो पर कार्यवाही करने से हड़कंप मची हुई है मैनपुर थाना प्रभारी सूर्यकांत भारद्वाज की सक्रियता से आज शनिवार को नेशनल हाइवे 130 सी मैनपुर से 03 किमी दूर ग्राम गौरघाट में राजस्थान के दो युवको को मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार करने में मैनपुर पुलिस को फिर सफलता मिली है।

मैनपुर थाना से मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक जे0आर0 ठाकुर के दिशा निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रेश सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर अनुज कुमार गुप्ता के नेतृत्व मे क्षेत्र मे लगातार अवैध तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु कार्यवाही करने के दिशा- निर्देश प्राप्त होने पर आज शनिवार को थाना मैनपुर को मुखबीर से सुचना प्राप्त हुआ की दो व्यक्ति गौरघाट देहारगुड़ा तिराहा के पास दो अलग अलग बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा जैसा अपने पास रखकर खड़ा है।

उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये हमराह स्टाप गौरघाट देहारगुड़ा के पास मे बैठे दो व्यक्ति मिलने पर घेराबंदी कर पकडकर पुछताछ किये जो अपना – अपना नाम 01 आशिक हुसैन पिता मुमताज हुसैन उम्र 19 साल साकिन सब्जी मण्डी के पास तेल फैक्ट्री बारा थाना बारा जिला बारा (राजस्थान) 02 मुकेश योगी पिता मन्ना लाल योगी उम्र 28 साल साकिन अम्बेडकर नगर चैराहा बारा थाना बारा जिला बारा (राजस्थान) का रहने वाला बताया जिनके पास रखे दो बैग में खाखी रंग के टेप से लपेटा हुआ 04 पैकेट में कुल 12 किलोग्राम गांजा जैसा मादक रखा हुआ पाया गया जिसे धारा 91 जा0फौ0 के तहत् वैध कागजात प्रस्तुत करने नोटिस दिया गया कोई भी कागजात नहीं होना बताने पर एवं आरोपीगण के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबुत पाये जाने पर एवं मादक पदार्थ तस्करी कि धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट का अपराध पायंे जाने पर विधिवत् गिरफ्तार कर थाना मैनपुर में अपराध क्रमांक 66/2022 धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया प्रकरण अजमानतीय होने से 15 दिवस के न्यायायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा जाता है।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी मैनपुर निरीक्षक सुर्यकांत भारद्वाज ,सउनि जोहल लाल ध्रुव, प्रधान आरक्षक संतोष ठाकुर, एवं आरक्षक जयकिशन यादव ,प्रदीप कुरैटी ,दिनेश कोसले , हरिश सांडिल्य ,गणेश आदित्य, रविकांत ठाकुर, पुष्पेन्द्र साहु ,एवं सैनिक पुरषोत्तम डहाटे, की सराहनीय भूमिका रही।