Home छत्तीसगढ़ रायपुर-अभनपुर मेमू ट्रेन से कटकर युवक की मौत: शराब के नशे में...

रायपुर-अभनपुर मेमू ट्रेन से कटकर युवक की मौत: शराब के नशे में था, एक पैर कटकर अलग, पुलिस ने शव किया बरामद

32
0
मोवा-सड्डू अंडर ब्रिज के पास रायपुर-अभनपुर मेमू ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे युवक की पैर कट गया। एक पैर कट कर अलग हो गया है। वहीं दूसरा पैर में भारी चोटें आई है। बताया जा रहा है कि युवक की मौत हो गई है। 

रायपुर – राजधानी रायपुर में चलती ट्रेन से एक युवक का पैर कट गया। मिली जानकारी के अनुसार, युवक शराब की नशे में चूर था। मोवा-सड्डू अंडर ब्रिज के पास रायपुर-अभनपुर मेमू ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे युवक की पैर कट गया। एक पैर कट कर अलग हो गया है। वहीं दूसरा पैर में भारी चोटें आई है। बताया जा रहा है कि युवक की मौत हो गई है।

हादसे के बाद ट्रेन काफी देर से रूट पर ही रुकी थी। जिससे ट्रेन 40 मिनट लेट हुई। पूरा मामल मोवा-सड्डू थाने क्षेत्र का है। घटना की जानकारी मिलटे ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव बरामद कर लिया है।