सुनील खोब्रागढे (ब्यूरो प्रमुख)
बालाघाट- आबकारी आयुक्त महोदय के निर्देशानुंसार अवैध मदिरा विनिर्माण , परिवहन व विक्रय के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 17/07/2021 को श्रीमान दीपक आर्य कलेक्टर महोदय के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी विनोद खटीक के मार्गदर्शन और कंट्रोल रूम प्रभारी एस डी सूर्यवंशी के नेतृत्व में अवैध शराब रखने व बनाने की मुखबिर की सूचना पर आज आबकारी द्वारा सयुंक्त कार्यवाही की गई। जिसमे वृत्त वारासिवनी के बोरिटोला, खैरगोंदी और पांजरा टोला में दबिश दी गई। उक्त कार्यवाही में अलग अलग स्थानों से मटकों, प्लास्टिक की बोरियो एवम ड्रामों में भरा हुआ लगभग 3250 किलो महुआ लाहन जप्त किया गया। सेम्पल लेकर शेष लाहन नष्ट किया । इस प्रकार आज दिनांक को बालाघाट में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क ,च के तहत कुल 3 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए । जप्त मदिरा एवम लहान की अनुमानित कीमत लगभग 227500 है। उक्त कार्यवाही मे सहायक जिला आबकारी अधिकारी अखिलेश्वर ठाकुर, आबकारी उपनिरीक्षक संदीप श्रीवास ,उपनिरीक्षक संजय इवने एवम आबकारी मुख्य आरक्षक और आरक्षक उपस्थित रहा।